Gwalior Love Jihad News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शाकिर खान ने अपना नाम शेखर राय बताकर युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता को जब पता चला कि जिस युवक से वह विवाह के सपने देख रही है वह हिंदू नहीं मुस्लिम है और वह एक बेटी का पिता भी है। इसके बाद पीड़िता अपनी बहन के साथ बहोड़ापुर थाना पहुंची और आरोपित पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार कैथवाली गली क्षेत्र में रहने वाली एक 26 वर्षीय युवती ने शिकायती आवेदन दिया था। इसमें उसने आरोप लगाया था कि डोंगरपुर लक्ष्मण तैलया निवासी शाकिर खान पुत्र बन्ने खान ने खुद को शेखर राय बताकर आठ साल पहले उससे दोस्ती की। दोस्ती धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई, इसके बाद कई बार उसने मेरा शारीरिक शोषण (दुष्कर्म) किया।

खुद को पंजाबी बताया: पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मौसी के साथ रहती है। एक इएनटी केयर सेंटर पर काम करती है। वहां पर मेरी मुलाकात युवक से हुई, जिसने अपना नाम शेखर बताया। उसने बताया था कि वह पंजाबी फैमिली से है और उसका कालीन का कारखाना है। इसके बाद हम दोनों की वीडियो कॉलिंग के जरिए बातचीत होने लगी। दोस्ती परवान चढ़ी तो शेखर ने मुझसे शादी का प्रस्ताव रखा। हम घूमने के लिए किले पर पहुंचे, जहां पर मेरी बिना मर्जी के मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आए दिन शेखर मुझे किले ले जाता और संबंध बनाता। जब मैं शादी की बात करती तो वह पारिवारिक समस्या बताकर मुझसे रुपये भी ऐंठ ले जाता। शादी की बात पर वह बोलता कि शहर के बाहर जाकर शाही शादी करेंगे। एक बार भोपाल परीक्षा देने गई तो शेखर मेरे साथ गया, वहां पर भी उसने शारीरिक संबंध बनाए। जुलाई से वह मुझसे कम ही बातचीत व मुलाकात करने लगा। तब मैंने उसके बारे में जानकारी निकाली तो पता चला कि वह पंजाबी न होकर मुस्लिम है और वह एक बेटी का पिता भी निकला।

वर्जन-

पीड़िता की शिकायत है कि नाम बदलकर आरोपित ने दोस्ती की और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए मामला दर्ज कर लिया और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

अमर सिंह, टीआइ, बहोड़ापुर थाना

Posted By: vikash.pandey

Mp
Mp