नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर(Gwalior Vyapar Mela)। देश के बड़े मेलों में शुमार ग्वालियर का ऐतिहासिक ग्वालियर व्यापार मेला में वाहनों के रजिस्ट्रेशन में मिलने वाली पचास फीसद छूट का ग्राहकों से ज्यादा आटोमोबाइल डीलर्स फायदा उठाने की तैयारी में हैं। मेला की छूट आने से पहले ही ग्राहकों से ज्यादा धन ऐंठने का तानाबाना बुना जा रहा है।
ऑटोमोबाइल डीलर्स का पुराना बहाना कि मेला में छूट का लाभ लेने के लिए एसेसरीज और वाहन की वारंटी तो लेना ही होगी। इसके बिना मेला में आरटीओ टैक्स छूट का लाभ नहीं मिलेगा। मेला छूट आने के इंतजार में अब लोग भी मेले से ही वाहन लेगें इसी कारण अभी से बुकिंग करा रहे हैं।
आरटीओ टैक्स में छूट देने की तैयारी
स्थानीय के साथ बाहर के लोग भी इस छूट का लाभ लेने के लिए व्यापार मेला से वाहन लेते हैं। इस बार भी आरटीओ टैक्स छूट दिए जाने की तैयारी चल रही है और परिवहन आयुक्त की ओर से मप्र शासन को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है।
25 दिसंबर से मेला का शुभारंभ प्रस्तावित है। इसी मेला छूट का लाभ लेने के लिए ग्वालियर ही नहीं, अंचलभर के ग्राहक इंतजार में हैं। वहीं आटोमोबाइल कंपनियों के वरिष्ठ प्रतिनिधि भी ग्वालियर में डेरा डाले हैं और वाहनों की उपलब्धता को लेकर कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
1- टोयोटा क्रिस्टा पर 25 हजार रुपये की ऐससरीज जरूरी, तभी बुकिंग
नईदुनिया टीम ने ग्वालियर के अनंत टोयोटा शोरूम पर संपर्क किया तो वहां सबंधित सेल्स एग्जीक्यूटिव से बात की। शोरूम स्टाफ ने बताया कि क्रिस्टा वीएक्स सेवन सीटर की एक्स शोरूम प्राइस 24 लाख 89 हजार रहेगी और इंश्योरेंस एक लाख 21 हजार का होगा।
आरटीओ खर्च चार लाख रुपये का होगा। फास्टैग के 700 रुपये और एक्सटेंडेड वारंटी 29 हजार 909 रुपये और एसेसरीज 25 हजार रुपये की पड़ेगी। इस तरह कुल राशि वाहन की 30 लाख 93 हजार 164 रुपये बताई गई। वारंटी और एसेसरीज को लेकर बताया कि यह मेला छूट का लाभ लेने के लिए लेना होती है।
2 - टीम ने सुमेधा शोरूम से वाहन की पड़ताल की और सेल्टोस वाहन की जानकारी ली। स्टाफ ने बताया कि सेल्टोस एचटीके प्लस वाहन 16 लाख 83 हजार रुपये का पड़ेगा। इसमें एसेसरीज व वारंटी वैकल्पिक बताई गई, लेकिन यह भी बताया गया कि अभी जो वाहन उपलब्ध है, उस पर ऐसा रहेगा।
एक जनवरी से वाहनों पर कंपनी की ओर से दो प्रतिशत कीमत बढ़ा दी जाएगी, ऐसा सभी वाहन कंपनियों द्वारा किया जाता है। कंपनियों का एसेसरीज को लेकर दबाव रहता है, मेला छूट शुरू होने पर एसेसरीज लेना होगी। अभी वाहन लेंगे तो एसेसरीज की अनिवार्यता नहीं रहेगी।
3 - मोरेस गैराज शोरूम संपर्क किया गया तो स्टाफ ने बताया- एसेसरीज व वारंटी के नाम पर कोई अनिवार्यता नहीं है, मेला छूट के दौरान हमारे यहां ग्राहक को विकल्प दिया जाता है।
व्यापार मेला में आरटीओ टैक्स छूट को लेकर डीलर्स ग्राहकों को बाध्य नहीं कर सकते हैं। एसेसरीज से लेकर वारंटी आदि में यदि ग्राहकों को बाध्य किया जा रहा है तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। - विक्रमजीत सिंह कंग, आरटीओ ग्वालियर।