नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचइ) लाइन में फाल्ट के कारण ग्वालियर से जौरा के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन सवा घंटे तपती धूप में रायरू से बानमोर गांव स्टेशन के बीच खड़ी रही। ग्वालियर से ये ट्रेन सुबह 11:15 बजे जौरा के लिए रवाना हुई, लेकिन रायरू से बानमोर गांव के बीच ओएचइ लाइन में खराबी के कारण ट्रेन रुक गई। पहले इसे इंजन की खराबी समझा गया, जिसके कारण ग्वालियर से एक इंजन रवाना करने की तैयारी की गई। बाद में पता चला कि ओएचइ लाइन में फाल्ट के कारण ट्रेन रुकी हुई है। ऐसे में लाइन की मरम्मत शुरू कराई गई। दोपहर एक बजे के बाद ट्रेन को जौरा के लिए रवाना किया जा सका। इस दौरान लगभग सवा घंटे तक तपती धूप में खड़ी रही। इस दौरान ट्रेन में बैठे हुए यात्री गर्मी से परेशान होते नजर आए।
रेल मंडल झांसी के अंतर्गत आने वाले ग्वालियर सहित विभिन्न स्टेशनों पर रेलवे ने मेगा चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न ट्रेनों से 2931 बेटिकट यात्रियों को पकड़कर 22 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। इस दौरान आरपीएफ सहित रेलवे के टिकट चैकिंग स्टाफ ने सक्रियता दिखाते हुए जुर्माना किया। पकड़े गए यात्रियों ने ट्रेन पकड़ने की जल्दी का रटा-रटाया बहाना बनाया, तो किसी ने अपने परिचित रेल अधिकारी से बात कराने की पेशकश की, लेकिन कोई बहाना और सिफारिश काम नहीं आ सकी।
गुरुवार को ट्रेनों में बिना टिकट यात्रियों की बढ़ती संख्या व रेलवे को प्रतिदिन हो रहे राजस्व नुकसान को देखते हुए रेलवे स्टेशन के चारों प्लेटफार्म व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में ग्वालियर-झांसी रेलखंड पर टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान अमले का मुख्य ध्यान सवारी ट्रेनों के साथ ही अन्य ट्रेनों के सामान्य कोच में बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों पर रहा। चैकिंग टीम को देखकर प्लेटफार्म से भाग रहे बिना टिकट यात्रियों को भी आरपीएफ ने दबोचा। इस अभियान में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक मनोहर लाल मीणा, शिरीष उपाध्याय, किरण प्रताप आरमो, राजीव शर्मा, रामकेश, साकेत यादव, राजेंद्र पाल, प्रदीप श्रीवास, अभिषेक सेंगर, विनय शंकर श्रीवास्तव, ताज अब्बास आदि शामिल रहे।