Gwalior Municipal Corporation News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। नगर निगम में पदस्थ उपयंत्रियों से कराए जा रहे गैर तकनीकी कार्याे से उन्हें मुक्त करने का आदेश नगरीय प्रशासन अपर आयुक्त मीनाक्षी सिंह ने जारी किया है। नगर निगम में पदस्थ उपयंत्रियों ने नगरीय प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर गैर तकनीकी कार्याे से हटाने की मांग की थी।
नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालयों पर उपयंत्रियों को क्षेत्रीय अधिकारी बनाया है। इन उपयंत्रियों पर स्वास्थ्य विभाग, जनकल्याण एवं श्रम विभाग, सीएम हेल्प लाइन, सीवेज से संबंधित शिकायतें, नाली सफाई, कुत्ते पकड़ना आदि कार्य कराए जा रहे हैं। जबकि उनका जो मुख्य कार्य तकनीकी से संबंधित है, उसे वह नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में उपयंत्रियों ने 23 नवम्बर 2020 को पत्र लिखकर मांग की थी कि उनसे पद के अनुसार तकनीकी कार्य ही लिया जाए। इस पत्र के बाद 7 जनवरी 2021 को पत्र लिखकर अपर आयुक्त ने उपयंत्रियों से तकनीकी कार्य लेने का आदेश जारी किया है।
दिव्यांगों को किया ट्रायसिकल का वितरणः सेंटर फार इंटीग्रेटेड डवलपमेंट संस्था द्वारा घाटीगांव में जीव दया फाउंडेशन के माध्यम से 13 जरूरतमंद दिव्यांगाें को ट्रायसिकल का किया वितरण गया। इस अवसर पर घाटीगांव ग्रामीण के एसडीओपी प्रवीण अस्थाना ने महिलाओं पर अत्याचार रोकने के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में पंचायत के रोजगार सहायक राजेश कटारे द्वारा दिव्यांगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर आशीष पांडेय, राहुल गुप्ता, हामिद खान आदि उपस्थित रहे।