Gwalior NCC Training Camp News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। एनसीसी मुख्यालय पर 8 एमपी बटालियन एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर जारी है। इसमें 223 एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर वीएम शर्मा के नेतृत्व में संचालित हाे रहा है। मंगलवार को कमांडेंट कर्नल राहुल वर्मा और उनकी टीम ने हथियार चलाने और उनके रख-रखाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया। इसके बाद कैडेट्स को एसएएफ ग्राउंड में फायरिंग करना सिखाया गया। इससे पूर्व हर सुबह कैडेट्स काे योगा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कैडेट्स को बताया जा रहा है कि योगा से न सिर्फ कोरोना से बचाव होगा, बल्कि और भी बीमारियां आपके करीब नहीं आएंगी। इस मौके पर उप कैंप कमांडेंट कर्नल आरके सिंह, एसएम सूबेदार मेजर लखविंदर सिंह, सूबेदार नागेश कुमार, सूबेदार करन सिंह, बीएचएम हवलदार दशरथ सिंह और हवलदार सुभाष चंद्र आदि की मौजूदगी रह रही है।
50 घंटे में 18 हजार 800 विद्यार्थियों को एक साथ मिला प्रशिक्षणः साइंस कालेज में आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत चल रहे आनलाइन रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मंगलवार को हुआ। समापन सत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन हुआ। उन्होंने स्वरोजगार और आत्मविश्वस जगाने पर बल दिया। मप्र उच्च शिक्षा विभाग का यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। आनलाइन प्रशिक्षण की अवधि 50 घंटे तय की गई। इसमें मप्र के सभी शासकीय महाविद्यालय के 18 हजार 800 विद्यार्थियों को एक साथ प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों की परीक्षा भी ली गई। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. बीपीएस जादौन, संयोजक डा. नीलम भटनागर, नोडल अधिकारी और विभागाध्यक्ष मेंटर विजय बेले, अंजू नागर, अल्ताफ हुसैन, नीतू गोस्वामी और सोहिनी आदि उपस्थित थीं।