Gwalior New Flight Start News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। केंद्रीय नागरिक उडड्यन मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया व केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने आज वर्चुअल माध्यम से ग्वालियर से पांच शहराें के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान भी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने ग्वालियर में झंडी दिखाई, इसके बाद दाेपहर एक बजे ग्वालियर से पुणे के लिए फ्लाइट ने उड़ान भरी।
#MadhyaPradesh में नई हवाई सेवाओं का शुभारंभ कार्यक्रम। https://t.co/8fEDic4MKY
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 16, 2021
वर्चुअल माध्यम से हवाई सेवा का शुभारंभ किया गया। हालांकि ग्वालियर में एयरपाेर्ट पर इस अवसर पर काेराेना गाइड लाइन का पालन करते हुए समाराेह का आयाेजन किया गया था। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। शुभारंभ के बाद दाेपहर एक बजे ग्वालियर से पुणे के लिए विमान रवाना हुआ। गाैरतलब है कि पुणे के लिए सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को हवाई सेवा रहेगी।
#AAI's #PuneAirport reconnected with the beautiful city of Gwalior. @flyspicejet flies between @aaipunairport and @aai_gwalior three times a week on Mondays, Wednesdays & Fridays. Departure to Gwalior at 10:15AM and Arrival from Gwalior at 3:25PM. #NewIndia pic.twitter.com/498G1NU9vr
— Airports Authority of India (@AAI_Official) July 16, 2021
वहीं अहमदाबाद और मुंबई के लिए मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को फ्लाइट रहेगी।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री @JM_Scindia जी, मा. श्री @nstomar जी और मा. श्री @MPRakeshSingh जी और अन्य गणमान्य हस्तियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश में नई हवाई सेवाओं के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। pic.twitter.com/mCVoXWrmMl
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 16, 2021
छात्राें व व्यापारियाें काे हाेगा लाभः ग्वालियर अंचल के काफी छात्र पढ़ाई एवं नाैकरी के लिए पुणे में रहते हैं। वर्तमान में उनकाे यदि घर आना हाे ताे घंटाे का सफर करना पड़ता है। लंबे समय से छात्र पुणे के लिए विमान सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे। अब जाकर उनकी यह मांग पूरी हुई है। इससे लाेगाें के काफी समय की बचत हाेगी। इसी प्रकार अहमदाबाद, जबलपुर एवं मुंबई की फ्लाइट शुरू हाेने से व्यापारी वर्ग काे खासा फायदा हाेगा।