Gwalior News: विधायक सुरेश राजे के बाद अब पूर्व मंत्री इमरती देवी का आडियो हुआ वायरल
Gwalior News: कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का अश्लील वीडियो बहुप्रसारित होने के बाद सोमवार को पूर्व मंत्री इमरती देवी का एक आडियो प्रसारित हुआ है जिसमें वह एक कार्यकर्ता से वीडियो देखकर डिलीट करने की बात कह रही है।
By anil tomar
Edited By: anil tomar
Publish Date: Tue, 29 Aug 2023 08:25:34 AM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Aug 2023 08:25:34 AM (IST)

Gwalior News: ग्वालियर (नईदुनिया न्यूज)। कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का अश्लील वीडियो बहुप्रसारित होने के बाद सोमवार को पूर्व मंत्री इमरती देवी का एक आडियो प्रसारित हुआ है जिसमें वह एक कार्यक र्ता से वीडियो देखकर डिलीट करने की बात कह रही है। हालांकि इस संबंध में इमरती देवी सुमन ने बताया कि मेरी ओर से ऐसा कुछ नहीं कहा गया है, विधायक के बारे में ना कुछ कहना चाहती हूं और ना ही कुछ सुनना चाहती मुझे उनसे मतलब नहीं है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का वीडियो बहुप्रसारित हुआ था जिसमें वह एक युवक के साथ अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दिए थे इसके बाद सोमवार को एक आडियो सोशल मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि वीडियो देखना और उसे डिलीट कर देना और वीडियो प्रसारित करने की धमकी देना यदि वह पैसे नहीं देता है तो वीडियो प्रसारित कर देना। इसके अलावा आडियो में कहा जा रहा है कि अशोक पाराशर को छोड़कर सभी कांग्रेसी हमारा साथ देगी, विधायक का कोई भी साथ नहीं देगा। इस संबंध में इमरती देवी ने बताया कि आडियो से कोई लेना देना नहीं है, हम लोग अपने घर पर किसी भी प्रकार की चर्चा करते हैं तो कोई प्रसारित कर देता है। हमारी ओर से किए गए निरीक्षण के बाद हम अपने कार्यकर्ताओं से कहते हैं कि हमारी वीडियो प्रसारित कर दें यह तो हम सभी लोगों से कहते रहते हैं जहां तक विधायक वाली बात है तो आडियो में मेरी ओर से ऐसी कोई बात नहीं कही गई है जो आडियो बहुप्रसारित हो रहा है वह विपक्ष की चाल है।