Gwalior News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। यदि हम सफलता की बात करें तो इसके लिए टीम स्प्रिट काफी जरूरी है। जब टीम के सभी सदस्य एक दिशा में मिलकर प्रयास करते हैं तो कंपनी या फिर संस्थान तेजी से विकास करता है। यह कहना था जीवाजी विवि के रेक्टर प्रो. उमेश होलानी का। वे शुक्रवार को जेयू की इंजीनियरिंग अध्ययनशाला के पूर्व निदेशक और उपनिदेशकों के सम्मान समारोह में उपस्थित सदस्यों को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समारोह में शामिल युवाओं को भी मोटिवेट किया। साथ ही कहा कि उनके कंधों पर देश टिका है, इसलिए अपनी तरफ से भी देश को कुछ न कुछ दें। समारोह की अध्यक्षता अध्ययनशाला के डायरेक्टर प्रो. एसके गुप्ता ने की। इस मौके पर हरेंद्र शर्मा, अजय मावई, नीतू सिकरवार, नैना शर्मा और अमृता भदौरिया उपस्थित थीं। युवाओं को संबोधित करते हुए प्रो. एसके गुप्ता ने कहा सफलता के लिए नैतिक जिम्मेदारी भी जरूरी है। यदि हम टीम के सभी सदस्य मिलकर पीसीसी थ्योरी यानी कि लार्निंग, को-आर्डिनेशन का पालन करें तो सक्सेस के चांस अधिक हो जाते हैं। समारोह में डा. यूसी सिंह, डा. के द्विवेदी, डा. पी राजाराम, डा. अश्विनी श्रीवास्तव और प्रो. डीडी अग्रवाल और आदि का सम्मान किया गया।
तीसरी बैठक में सामने आए छह महीने के कार्यः लायंस क्लब ग्वालियर ने शुक्रवार को तीसरी बोर्ड बैठक रखी। जिसमें जोन चेयरपर्सन की आफिशियल विजिट हुई। मुख्य अतिथि जेडसी धर्मेंद्र जैन थे। की-नोट स्पीकर के रूप में पीडीजीएमएफ नितिन मांगलिक उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि शिव शंकर अग्रवाल थे। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने किया। सचिव ललित गांधी ने अर्द्धवार्षिक रिपोर्ट पेश की। कोषाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ने क्लब द्वारा लगाए गए मेडिकल कैंप, फूड फार हंगर और सड़क सुरक्षा जागरूकता कैंप के अलावा अन्य गतिविधियों की जानकारी दी। इस मौके पर पास्ट प्रेसिडेंट नरेंद्र सिंघल, कपिल अग्रवाल, रीना गांधी, कमल जैन, रश्मि शिंदे, शिप्रा गोयल, पंकज गोयल, एएम अग्रवाल, अमित गोयल, बीडी सिंघल, अरविंद शिवहरे और रघुवंश मणि अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थे।