ग्वालियर में फिर एटीएम लूट की वारदात, कैमरों पर किया ब्लैक स्प्रे फिर निकाल लिया कैश
ग्वालियर में डबरा के बाद एक बार फिर एटीएम लूट की वारदात हुई है। बदमाश कार से पहुंचे और एटीएम कैबिन में घुसकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे कर दिया। फिर आराम से मशीन को काटकर उसमें रखा कैश निकाल ले गए।
Publish Date: Fri, 27 Dec 2024 10:27:50 AM (IST)
Updated Date: Fri, 27 Dec 2024 12:20:38 PM (IST)
ग्वालियर में फिर एटीएम लूट से फैली सनसनी। प्रतीकात्मक तस्वीरHighLights
- बहोड़ापुर थाना इलाके के आनंद नगर में हुई घटना।
- एटीएम को काटने के दौरान कोई अलार्म नहीं बजा।
- वारदात के वक्त पुलिस भी गश्त के लिए नहीं पहुंची।
ग्वालियर(ATM robbery in Gwalior)। ग्वालियर शहर में एक बार फिर एटीएम में लूट की वारदात हुई है। गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी कार सवार बदमाश आनंद नगर में एसबीआई के एटीएम पर पहुंचे। यहां लगे कैमरों पर ब्लैक स्प्रै करने के बाद एटीएम काटा और फिर उसमें रखा कैश निकालकर ले गए।
अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि वो कितना कैश ले गए हैं। एसबीआई के अधिकारी इसका आंकलन कर रहे हैं। सीसीटीवी में कैद हुई वारदात के अनुसार रात करीब 3 बजे बदमाश एटीएम में पहुंचे थे। ये मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए थे। सबसे पहले उन्होंने काले रंग का स्प्रे वहां लगे सीसीटीवी कैमरों पर किया।
इसके बाद एटीएम को काटकर उसमें रखा कैश निकाल लिया और फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इसके पहले भी ग्वालियर के डबरा में बदमाश एटीएम काटकर उखाड़ ले गए थे।
मशीन को काटने में समय लगा होगा
बदमाशों को एटीएम के कैबिन में लगे सीसीटीवी पर स्प्रै करने के बाद इसे काटने में समय लगा होगा। इस दौरान ना तो एटीएम का अलार्म बजा और ना ही कोई पुलिसकर्मी यहां गश्त करने पहुंचा। खबर अपडेट हो रही है...