Gwalior News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। उच्च शिक्षा विभाग का आजादी अमृत महोत्सव जारी है। जिसके अंतर्गत मंगलवार को माधव महाविद्यालय द्वारा स्वतत्रंता संग्राम सैनानियों की याद में साइकिल रैली निकली गई। यह रैली माधव महाविद्यालय के मुख्य द्वार से शुरू हुई, जो गश्त का ताजिया, राम मंदिर, छप्पर वाला पुल, शिंदे की छावनी, फूलबाग होते हुए रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पहुंची। यहां रैली का समापन हुआ। गतिविधि में शामिल युवाओं का नेृतत्व प्राचार्य डा. मनोज चतुर्वेदी, एनसीसी आफिसर डा. दिनेश सिंह कुशवाह, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डा. संजय कुमार पांडे एवं डा. विकास शुक्ला ने किया। इस मौके पर गोविंद सिंह, यश चाकणकर, मोहित भगोरिया, अभय प्रताप सिंह, नीतेंद्र तोमर, विवेक कुशवाह, आशीष जैन, उपेंद्र राय, स्वयं सेवक अनिरुद्ध शर्मा, अंकुश अरोरा, रवि, तरुण रोहिरा, अंकुर चौरसिया और योगेश्वर माहौर आदि उपस्थित थे।
पीएम स्वनिधि योजना की ब्रांड एंबेसडर से मिले निगम अधिकारीः प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ग्वालियर की ब्रांड एंबेसडर अर्चना शर्मा से निगम अधिकारियों ने मंगलवार को मुलाकात की। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने उपायुक्त प्रदीप श्रीवास्तव को ब्रांड एंबेसडर की परेशानी जानने के लिए भेजा था। अर्चना शर्मा ने उपायुक्त को बताया कि उनके पति का स्वास्थ्य पिछले एक माह से खराब चल रहा है। इस कारण से वह चाट का ठेला नहीं लगा पा रही और घर की स्थिति दयनीय होती जा रही है। अर्चना शर्मा ने बताया कि पति का इलाज आयुष्मान योजना के तहत बिरला अस्पताल में किया जा रहा है। स्वनिधि योजना के तहत जो लोन लिया था, उसकी किस्त हर महीने वह चुका रही हैं। इस पर निगम अधिकारी ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि आपको किसी भी वस्तु की आवश्यकता हो तो नगर निगम हर सहायता देने के लिए तत्पर रहेगी। यदि व्यवसाय के लिए और ऋण चाहिए हो तो निगम वह भी दिलाएगा। उपायुक्त ने अर्चना के पति के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।