ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर से ग्वालियर होते हुए देहरादून जाने वाली दो ट्रेनों के टाइम टेबल में रेलवे ने बदलाव किया है। आगामी जनवरी माह से इन ट्रेनों को देहरादून के बजाय ऋषिकेश तक संचालित किया जाएगा। यात्रियों की गफलत दूर करने के लिए इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस को भी अब लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से ही संचालित किया जाएगा। रेलवे ने दोनों ट्रेनों का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। यह दोनों ट्रेनें सप्ताह में दो-दो दिन संचालित होती हैं। इन दोनों ट्रेनों का ग्वालियर स्टेशन आने का समय भी बदला है।
नए शेड्यूल के मुताबिक गाड़ी संख्या 14309-14310 लक्ष्मीबाई नगर-देहरादून उज्जैनी एक्सप्रेस तीन जनवरी से लक्ष्मीबाई नगर से शाम 6:40 के बजाय दोपहर 3:25 बजे संचालित होगी। यह ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पर सुबह 6:10 बजे के बजाय अब देर रात 3:05 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी। ये ट्रेन इसी दिन शाम 6:45 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन वहां से सुबह 6:15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सप्ताह में मंगलवार और बुधवार को संचालित होती है।
सप्ताह में दो दिन शुक्रवार तथा शनिवार को संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 14317-14318 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस छह जनवरी से लक्ष्मीबाई नगर से दोपहर 3:25 बजे संचालित होगी। ये ट्रेन अब सुबह 6:10 बजे के बजाय अब देर रात 3:05 बजे ग्वालियर आएगी। यह ट्रेन इसी दिन शाम को 6:45 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी। नया शेड्यूल जारी होने के बाद इन दोनों ट्रेनों के आरक्षण भी बंद कर दिए हैं।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर देशभर से मथुरा आने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों की अतिरिक्त व्यवस्था की हैं। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से चलकर आगरा तक चलने वाली ट्रेन का विस्तार भी मथुरा जंक्शन तक किया गया है। यह ट्रेन बुधवार को भी मथुरा तक गई थी। वहीं गुरुवार को यह ट्रेन मथुरा तक जाएगी। इसके अलावा नई दिल्ली-आगरा छावनी इंटर सिटी एक्सप्रेस का विस्तार ग्वालियर तक किया गया है। बिलासपुर-अमृतसर एक्सप्रेस का भूतेश्वर रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया गया है।