Gwalior News: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर ठगी, छोटी सी चूक पड़ जाएगी भारी
ऑनलाइन खरीदारी से लेकर इंटरनेट मीडिया पर सफरिंग करते समय विशेष सावधानी रखनी होगी। इस दौरान छोटी सी गलती भारी पड़ेगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर वाइस मिक्सिंग कर ठगी की जा रही है।
By Paras Pandey
Edited By: Paras Pandey
Publish Date: Wed, 28 Feb 2024 11:29:43 PM (IST)
Updated Date: Wed, 28 Feb 2024 11:29:43 PM (IST)
ठगी की वारदातों में भी एआई का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्वालियर(नप्र)। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल काम ही आसान नहीं कर रहा, अब ठगी की वारदातों में भी एआई का इस्तेमाल किया जा रहा है। एआई का इस्तेमाल कर ठग अब इतने शातिर तरीके से ठगी कर रहे हैं, असली-नकली तक पहचानना मुश्किल हो रहा है। अगर छोटी सी चूक हुई तो भारी पड़ जाएगी।
इसलिए ऑनलाइन खरीदारी से लेकर इंटरनेट मीडिया पर सफरिंग करते समय विशेष सावधानी रखनी होगी। इस दौरान छोटी सी गलती भारी पड़ेगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर वाइस मिक्सिंग कर ठगी की जा रही है।
अनजान नंबर से अपनों की आवाज में ठग बात करते हैं। फोन पर बिल्कुल ऐसा लगेगा, जैसे आपका करीबी ही बात कर रहा हो। अलग-अलग झांसा देकर ठगी की जाती है। इस झांसे में आकर अधिकारी से लेकर ठेकेदार तक ठगे जा चुके हैं।
इस तरह की वारदात लगातार हो रही हैं। वॉइस कन्वर्टर एप के जरिये एआई का इस्तेमाल कर लड़के लड़की आवाज में बात कर भी फंसाते हैं और ठगी करते हैं। 2- बड़ी-बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों के पोस्टर इस तरह बनाये जाते हैं, जो एक नजर में बिलकुल असली होते हैं।
पोस्टर इस तरह बनाया जाता है, जो बिल्कुल असली लगेगा। इसमें कंपनी के नाम और स्लोगन में स्पेलिंग में भी हेरफेर होती है। इसके जरिये ठगी की जा रही है।3- डीपफेक कंटेंट का इस्तेमाल कर ठगी की जा रही है। डीपफेक फोटो, वीडियो, वाइस मिक्सिंग के जरिये लोगों को ठगा जा रहा है। अलग-अलग वीडियो इस तरह डीपफेक बनाये जाते हैं जो बिल्कुल असली लगते हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर अब डाटा भी हैक किया जा रहा है। इसमें कुछ लिंक, फोटो, पजल्स शेयर कर डाटा चोरी किया जा रहा है। इन पर क्लिक करते ही डाटा हैकर्स के पास पहुंच जाता है।
ऐसे बचें
इस तरह ठगी करने वाले ठगों से बचना है तो सबसे पहले किसी भी अनजान नंबर से अगर आपके पास काल आ रहा है तो इसे वेरीफाई जरूर करें। किसी भी फोटो, वीडियो में अगर कोई ऐसा ऑफर मिल रहा है जिस पर सस्ता सामान, गेम खेलकर करोड़ों रुपये कमाने का झांसा दिया जा रहा है तो यह डीपफेक वीडियो है।