नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। जेएएच परिसर यानि जयारोग्य अस्पताल परिसर में चिकित्सा छात्रों ने शराबखोरी कर रहे युवकों को टोका तो नशेड़ी उन पर ही हमलावर हो गए। इतना ही नहीं चिकित्सा छात्रों की गाड़ियों की तोड़फोड़ भी कर दी। यहां चिकित्सा छात्रों ने हंगामा होने पर पुलिस बुलाई तो पुलिसकर्मियों ने भी उनके साथ अभद्रता की। इसके बाद चिकित्सा छात्र धरने पर बैठ गए। चिकित्सा छात्रों की मांग थी, पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए। आधी रात तक चिकित्सा छात्र आम-खो तिराहे पर जाम लगाकर बैठे रहे। पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया, इसके बाद यह लोग उठे और जाम खोला।
शाम होते ही लगता है नशेड़ियों का जमावड़ा
जयारोग्य अस्पताल परिसर में गर्ल्स हास्टल के पास मिल्क पार्लर स्थित है। यहां अक्सर शाम होते ही नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है। रविवार को यहां करीब आधा दर्जन युवक शराब पी रहे थे। जब मिल्क पार्लर चलाने वाले युवक ने इन्हें टोका तो उसके साथ मारपीट करने लगे। तभी जीआरएमसी के चिकित्सा छात्र डा.शिवम पचौरी, उज्जवल दोनेरिया, राहुल और भावेश आ गए।
रोकने पर किया हमला
युवकों को मारपीट करने से रोका तो यह लोग चिकित्सा छात्रों पर हमलावर हो गए। उनकी गाड़ियों की तोड़फोड़ कर डाली। छात्रों ने बताया कि पुलिस को सूचना दी गई तो कंपू थाने के दो पुलिसकर्मी आए। इन लोगों ने उनके साथ ही मारपीट कर दी, उनकी सुनवाई नहीं की। फिर सभी छात्र इकठ्ठे हुए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आम-खो तिराहे पर धरने पर बैठ गए। यहां जाम लगा दिया।
पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर
सूचना मिलने पर एएसपी अखिलेश रैनवाल, सीएसपी अशोक जादौन फोर्स के साथ पहुंचे। रात करीब 11.30 बजे तक विरोध प्रदर्शन जारी रहा। एएसपी रैनवाल ने आश्वासन दिया कि जांच की जाएगी, अगर पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे तो कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जयारोग्य परिसर में पुलिस गश्त करेगी, अगर कोई असमाजिक तत्व मिलेगा तो कार्रवाई होगी। इसके बाद छात्रों ने जाम खोल दिया।
डीन और अधीक्षक पहुंचे, समझाने पर नहीं माने छात्र तो लौटे
जीआरएमसी के प्रभारी डीन डा.अविनाश शर्मा और जयारोग्य अस्पताल अधीक्षक डा.आरकेएस धाकड़ भी छात्रों के साथ हुई घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गए। यहां छात्रों को समझाया लेकिन जब यह लोग नहीं माने तो दोनों लौट गए।
इनका कहना है
चिकित्सा छात्रों की शिकायत की जांच की जा रही है। परिसर में एफआरवी गश्त करती है, यहां अगर कोई फालतू मिलेगा तो इन पर कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश थाना प्रभारी को दिए हैं।
अखिलेश रैनवाल, एएसपी
शहर में शाम होते ही सार्वजनिक स्थान पर होती है शराबखोरी, पुलिस नहीं करती कार्रवाई
शहर के झांसी रोड, सिटी सेंटर, छप्परवाला पुल, रेसकोर्स रोड, मेला ग्राउंड सहित अन्य इलाकों में शाम होते ही सड़क पर शराबखोरी होती है। यहां आम लोगों को परेशानी होती है, लेकिन सार्वजनिक स्थान पर शराबखोरी करने वालों पर कार्रवाई करती। जयारोग्य अस्पताल परिसर में भी आएदिन नशेड़ी हंगामा करते हैं।