Gwalior News: चेतना राठाैर, ग्वालियर नईदुनिया। जेईई मेंस परीक्षा परीणाम के बाद विद्यार्थी अब इंजीनियरिंग कालेज में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। डायरेक्टर आफ टेक्निकल एज्युकेशन (डीटीई) ने प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। अब विद्यार्थी प्रवेश के लिए 23 सितंबर से 27 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन आनलाइन कर सकेंगे। विद्यार्थियाें का कालेज में प्रवेश लेने के लिए जारी इंतजार अब खत्म हाेने वाला है। इस बार कालेज का सत्र 2021-22 दो माह देरी से शुरू होगा। साथ ही डीटीई ने संस्थानों की कुल प्रवेश क्षमता की सूची पहले ही जारी कर दी थी। सूची में ग्वालियर के 10 इंजीनियरिंग कालेज में बीई-बीटेक की 4135 सीट्स दिखाई गई हैं। इस बार सीट्स बढ़ाई जा सकती हैं, क्योंकि साल मे चार बार परीक्षा होने की वजह से आवेदन भी अधिक होंगे। पिछले वर्ष 12 इंजीनियरिंग कालेजों के लिए 4405 सीट्स पर प्रवेश के लिए काउंसिलिंग हुई थी।
इन ब्रांच में सीट्सः कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग सीएसई और इंफाेर्मेशन टेक्नोलाजी आइटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग की तरफ रूझान बढ़ा है। इंजीनियरिंग संस्थानों में सबसे ज्यादा इन्हीं ब्रांच की सीटें हैं। सीएसई की 890 और आइटी की 480 सीटें मिलाकर 1370 सीटें हैं। वहीं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की 510 और इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की 495 सीटें हैं। इसके बाद सिविल,मैकेनिकल और आटोमोबाइल ब्रांच की सीटें हैं।
नए सत्र से नए कोर्सः विद्यार्थियों को नई ब्रांच में प्रवेश लेने का मौका मिलेगा। इनमें कंप्यूटर साइंस एंड डिजाइन,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग,एआइ और रोबोटिक्स को जोड़ा गया है। इन ब्रांच की डिमांड कंपनियों में ज्यादा हो गई है, इसलिए इन कोर्स को जोड़ा गया है।