Gwalior News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। आइटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर में शैक्षणिक गतिविधियां और इनोवेटिव एक्टिविटीज को देखते हुए एआइसीटीइ ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए चुना है। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की उत्कृष्ट योजना नेशनल इनोवेशन एवं स्टार्टअप पॉलिसी के अंतर्गत ग्वालियर से आइटीएम यूनिवर्सिटी को हिस्सा बनाया गया है। इस योजना को आगे बढ़ाते हुए नई शिक्षा नीति 2020 के तहत आइटीएम ग्वालियर के कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में एआइसीटीइ अटल द्वारा प्रायोजित फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम 7 से 11 जून तक आयोजित किया जाएगा। प्रोग्राम का विषय क्रिएटिव इनोवेशन एंड स्टार्टअप विथ इंटरनेट थिंग्स रखा गया है। इस कार्यक्रम में देशभर से लगभग 200 फैक्लटीज भाग लेंगे। इसमें हर दिन तीन इंटरेक्शन सेशंस होंगे। जिसमें देशभर के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों,भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों और देश-विदेश के मानद विशेषज्ञों द्वारा इंटरनेट ऑफ थिंग्स के क्षेत्र में आने वाली संभावनाओं एवं चुनौतियों के बारे में चर्चा की जाएगी।
जरूरतमंदों को मास्क व सैनिटाइजर किया वितरितः समाजसेवी कैप्टन लक्ष्मण सिंह पवार की पुण्यतिथि पर गरीबों व मजदूरों को मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स, साबुन के पैकैट व स्वल्पाहार वितरित किया गया। साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस पर डीबी सिटी सोसायटी में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर डीआरडीओ के रिटायर्ड साइंटीस्ट एसएन दुबे विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम के संयोजक मनोज परिहार व वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण पवार ने बताया कि सोसायटी की रिक्त पड़ी जमीन पर सभी रहवासियों ने पौधारोपण किया। जिसमें फलदार व अधिक आक्सीजन उत्सर्जन करने वाले पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी भी खूब रही। इस मौके पर सुधीर गोस्वामी, राजदीप सिंह जादौन, रियाज वारसी, नरेश मेहता, संजय गुप्ता, एसपी शर्मा, सुरेश चंद्र अग्रवाल, सुरेश बाथम, सुरेश गुप्ता,श्रीकृष्ण गंभीर, आनंद त्यागी, अंजू त्यागी, सुनीता बघाची, सपना तोमर,दीपा जादौन, स्वाति गर्ग,राधा आदि मौजूद रहे।