Gwalior news: प्रदीप वर्मा के घर मिली बिल्डर धर्मेंद्र भारद्वाज की फाइल
Gwalior news: पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा पर ईओडब्ल्यू ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईओडब्ल्यू ने नगर निगम से बिल्डर धर्मेंद्र भारद्वाज के भवन वाली फाइल की मूल नस्ती मांगी है।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Thu, 10 Dec 2020 08:05:51 PM (IST)
Updated Date: Thu, 10 Dec 2020 08:07:58 PM (IST)

ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा पर ईओडब्ल्यू ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईओडब्ल्यू ने नगर निगम से बिल्डर धर्मेंद्र भारद्वाज के भवन वाली फाइल की मूल नस्ती मांगी है। साथ ही दायरा भी मांगा गया है कि यह फाइल कब-कब किसके पास रही है। वहीं जानकारी के अनुसार प्रदीप वर्मा के घर तलाशी लेते समय ईओडब्ल्यू के हाथ यह मूल फाइल लगी थी। नगर निगम ने भी पत्र का जवाब तैयार कर लिया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि मूल फाइल आफिस में नहीं प्रदीप वर्मा के पास है।
विगत माह नगर निगम के सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए थे। सिटी प्लानर की शिकायत बिल्डर धर्मेंद्र भारद्वाज ने की थी। धर्मेंद्र भारद्वाज के मल्टी की पूर्व में प्रदीप वर्मा थोड़ी से तुड़ाई कर चुके थे। साथ ही उन्हें कुछ नोटिस भी जारी किए थे। इसके बाद उन्होंने धर्मेंद्र भारद्वाज से 50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थीा। इस दौरान धर्मेंद्र भारद्वाज ने 10 लाख रुपये प्रदीप वर्मा को दे भी दिए थे। साथ ही उन्होंने 40 लाख रुपये देने में असमर्थता जताई थी। जिसके बाद रिश्वत की रकम 25 लाख रुपये फाइनल हो गई। इसी रकम की दूसरी किस्त पांच लाख रुपये लेते हुए प्रदीप वर्मा पकड़े गए थे। इस मामले के बाद ईओडब्ल्यू ने प्रदीप वर्मा के घ्ार छापा मारा था। छापे के दौरान मिली नगर निगम की फाइलों में धर्मेंद्र भारद्वाज वाले प्रकरण की फाइल भी प्रदीप वर्मा के घर से ईओडब्ल्यू ने बरामद की थी। ईओडब्ल्यू इस मामले को और ठोस बनाने में जुटी है। ईओडब्ल्यू ने नगर निगम को पत्र लिखकर धर्मेंद्र भारद्वाज वाले प्रकरण की मूल नस्ती मांगी है। साथ ही दायरा रजिस्टर भी मांगा गया है। इस मामले में निगम के अपर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव व एसीपी सतेंद्र यादव ने जवाब तैयार कर लिया है। जिसमें नगर निगम ने अपना पक्ष रखते हुए लिखा है कि धर्मेंद्र भारद्वाज के प्रकरण की मूल फाइल प्रदीप वर्मा के पास ही है।