Gwalior News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। झांसी रोड का रहने वाला विजय परमार। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। इंटरनेट पर नौकरी तलाश रहा था। उसे इंटरनेट पर एक आफर दिखा, जिसमें लिखा था- घर पर चार घंटे काम कर 25 हजार रुपये हर महीने कमाएं। वह झांसे में आ गया। उसने दिए गए नंबर पर फोन किया। फोन एक युवती ने उठाया, जो खुद को कंसल्टेंसी एजेंसी की कर्मचारी बता रही थी। दिल्ली की कंपनी में नौकरी का आफर दिया। उसे प्रमोशनल मैनेजर का पद आफर किया गया। वाट्स एप पर इंटरव्यू करवाया गया, दस्तावेज लिए गए, फिर तीन दिन बाद ज्वाइनिंग लैटर भेजा गया। सिक्योरिटी मनी मांगी गई, जिसमें लिखा था- ज्वाइनिंग किट भेजने के लिए यह पैसा जमा कराया जा रहा है। ज्वाइनिंग किट में लैपटाप भी रहेगा। उसने 13 हजार रुपये जमा कर दिए, फिर 5 हजार रुपये जमा किए। इसके बाद और रुपये मांगे। तब उसे समझ आया, उसके साथ ठगी हुई है।
इस तरह की घटनाएं आएदिन हो रही हैं। इंटरनेट पर सैंकड़ों ठग सक्रिय हैं, जिनके टारगेट पर ऐसे लोग हैं, जो नौकरी की तलाश में रहते हैं। इनसे रजिस्ट्रेशन शुल्क, सिक्योरिटी मनी, ज्वाइनिंग किट के नाम पर ठगी हो रही है। इसलिए अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो सावधान हो जाएं, आपके साथ ठगी हो सकती है। इंटरनेट के जरिये नौकरी का झांसा देकर ठग करने वाले इंटरव्यू से लेकर फर्जी ज्वाइनिंग लैटर तक इश्यू कर रहे हैं।
- इंटरनेट के जरिये जब भी नौकरी ढूंढे, नौकरी के लिए अप्लाय करें। उसी वेबसाइट से करें, जिसके आगे एचटीटीपीएस लगा है, कई वेबसाइट ऐसी हैं जिनके आगे सिर्फ एचटीपीपी लगा रहता है। इनसे ठगी ही होगी। एस का अर्थ यहां...सिक्योर से है।
- जब भी किसी नौकरी के लिए अप्लाय करें तो सीधे किसी कंपनी की आफीशियल वेबसाइट पर ही जाएं।
- कभी भी कोई कंपनी सिक्याेरिटी, ज्वाइनिंग किट के नाम पर पैसा जमा नहीं कराती। ऐसी पालिसी किसी कंपनी की नहीं होती।
- अगर कोई नौकरी आफर कर रहा है तो उसकी आफीशियल वेबसाइट के बारे में जानकारी लेकर, कांटेक्ट अस आप्शन में जाकर कंपनी से संपर्क करें। जिससे हकीकत का पता लग सके। कई बार किसी कंपनी का प्रतिनिधि बनकर ठग फोन करते हैं।
नौकरी के नाम पर फ्राड की घटनाएं लगातार हो रही है। अब यह जाल इंटरनेट पर सबसे ज्यादा फैला हुआ है। आप एक क्लिक करेंगे तो ढेरो आफर दिखेंगे। इस दौरान सावधानी ही बचाव है।
सुधीर अग्रवाल, एसपी, राज्य साइबर सेल