Gwalior News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जेसीआइ ग्वालियर ने आत्मज्योति आवासीय दृष्टिहीन कन्या विद्यालय में मंगलवार को महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता थीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में शीला मोदी उपस्थित थीं। कार्यक्रम में जेसीरेटविंग ने विद्यालय को दो कूलर, दो सीलिंग फैन भेंट किए । साथ ही एक दिव्यांग परिवार को व्यवसायिक सिलाई मशीन प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर चेयरपर्सन राधिका विजयवर्गीय, सचिव देवांशी अग्रवाल, चेयरपर्सन रानू गुप्ता, अध्याय अध्यक्ष रीतेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव आनंद शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अंजली बत्रा, पूर्व चेयरपर्सन दीपा जैन, उपाध्यक्ष रूपेश मित्तल, दीपांश गुप्ता, पंकज गोयल, कोषाध्यक्ष वैभव सिंघल, पुष्पा कोठारी, मोना गोयल और ज्योति जैन उपस्थित थीं।
समारोह में निशुल्क शिक्षा देने वालीं 12 बेटियां सम्मानितः मजदूर सेवार्थ पाठशाला में निशुल्क देने वालीं 12 बेटियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सिकंदर कंपू ब्रांच पर सम्मानित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि अनीता सिंह थीं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बेटियों ने अपनी तरफ निशुल्क शिक्षा प्रदान की। यह सराहनीय कदम है। समारोह की अध्यक्षता शिक्षण केंद्रों के संरक्षक ओपी दीक्षित थे। सम्मानित बेटियों में स्वाति राठौर, रेणु, मोहिनी, मोनिका भदोरिया, ललिता कुशवाह और प्रेरणा शर्मा आदि शामिल हैं। इस मौके पर मनोज पांडे और बृजेश शुक्ला आदि उपस्थित थे।
विजेता बेटियों को मिला सम्मानः सखी संगिनी महिला ग्रुप ने जीवाजी क्लब में आनलाइन डांस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। दो कैटेगरी में हुई प्रतियोगिता में 50 बालिकाओं ने भाग लिया था। मुख्य अतिथि डा. वंदना भूपेंद्र प्रेमी थीं। समारोह में सागरिका गोयल, सानवी माहेश्वरी, खुशी अग्रवाल, प्रयासी पाल, बरुनी अग्रवाल, सिद्धी अग्रवाल, भूमि अग्रवाल, नवंया अग्रवाल और वानी गोयल को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर संस्थापक ममता गोयल, अध्यक्ष सीमा मित्तल, डा. ममता कटारे, नुपुर गोयल, मीनाक्षी माहेश्वरी और रंजना अग्रवाल मौजूद थीं।