ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेल मंडल झांसी के अंतर्गत वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से धौलपुर के बीच स्थित डबरा स्टेशन पर तीसरी लाइन के प्रतिस्थापन के लिए चल रहे यार्ड रीमाडलिंग कार्य के कारण रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद किया है। वहीं कुछ ट्रेनों को रोककर चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे ने ट्रेन क्रमांक 11901 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा मेमू को गुरुवार से नौ मार्च तक रद करने का निर्णय लिया है।
इसके अलावा ट्रेन क्रमांक 11902 आगरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी आठ से 10 मार्च तक रद रहेगी। ट्रेन क्रमांक 11807 और 11808 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा मेमू नौ मार्च को रद रहेगी। वहीं ट्रेन क्रमांक 12279 ताज एक्सप्रेस आज अपने निर्धारित समय दोपहर 3:20 के स्थान पर 70 मिनट देरी से शाम 4:30 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से चलेगी। इसके अलावा ट्रेन क्रमांक 12175 हावड़ा-ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस को बांदा से वीरांगना लक्ष्मीबाई के बीच सात मार्च को 80 मिनट, ट्रेन क्रमांक 11124 बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से सोनागिर के बीच नौ मार्च को 15 मिनट, ट्रेन क्रमांक 14624 पातालकोट एक्सप्रेस को ग्वालियर से डबरा के बीच सात मार्च को 30 मिनट व नौ मार्च को 70 मिनट, ट्रेन क्रमांक 11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस को ग्वालियर से डबरा के बीच सात मार्च को 20 मिनट और नौ मार्च को 60 मिनट, ट्रेन क्रमांक 18478 उत्कल एक्सप्रेस को ग्वालियर से डबरा के बीच नौ मार्च को 40 मिनट, ट्रेन क्रमांक 12716 सचखंड एक्सप्रेस को ग्वालियर से डबरा के बीच नौ मार्च को 40 मिनट, ट्रेन क्रमांक 22868 दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस को धौलपुर से ग्वालियर के बीच नौ मार्च को 80 मिनट और ट्रेन क्रमांक 12177 हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस को बांदा से झांसी के बीच नौ मार्च को 100 मिनट रोककर चलाया जाएगा।
झांसी मंडल के अंतर्गत बीना-धौलपुर रेल मार्ग पर चल रहा तीसरी लाइन का काम अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। इसे 22 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि होली से पहले इस तीसरी रेल लाइन पर दतिया से डबरा के बीच ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। इस रेल लाइन के पूरा होने के बाद झांसी मंडल में ट्रेनों की गति के साथ ही उनके समय में भी सुधार होगा। इसके अलावा वर्तमान लाइनों का बोझ भी कम होगा। दतिया से डबरा के बीच 30 किमी दूरी पर तीसरी लाइन का काम लगभग पूरा हो चुका है। यह ट्रैक 22 मार्च तक ट्रेनों के संचालन के लिए तैयार होगा। वहीं झांसी से दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रैक पर आंतरी से ग्वालियर 24 किमी और हेतमपुर से धौलपुर 13 किमी का ट्रैक तीसरी लाइन के लिए रह गया है।