Gwalior News: राकेश वर्मा, ग्वालियर नईदुनिया। कोरोना काल के दौरान खामोश रहा प्रशासनिक गतिविधियाें का केंद्र मोती महल परिसर लाइट,कैमरा एक्शन की आवाजों से एक बार फिर गूंज उठा है। बालीवुड में हास्य अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता विजय राज(कौआ विरयानी सीन से मशहूर) और टीनू आनंद पर हास्पिटल जाने का सीन 'जनहित में जारी' फ़िल्म के लिए फिल्माया गया। इस फिल्माए गए दृश्य के लिए ग्वालियर के मोतीमहल परिसर के मुख्य द्वार को चुना गया। इस सीन में अभिनेता विजय राज राजनेता की वेशभूषा में अभिनेता टीनू आनंद को तबियत खराब होने पर अस्पताल ले जाने के लिए सीढ़ियों से हाथ पकड़कर उतार कर कार में बैठाते दिखाई दे रहे हैं। सीन को जीवंत करने के लिए अनेक स्थानीय और बाहर के छोटे कलाकारों को अस्पताल स्टाफ, वकील और आम जनता की भूमिका में शामिल किया गया है। फिल्माए गए सीन में विजय राज सफेद बालों के साथ नेता के किरदार में कुछ अलग ही नजर आ रहे हैं। शूटिंग देखने के लिए बैजाताल और मोतीमहल के आसपास शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को काबू करने के लिए बाउंसर भी मौके पर मौजूद रहे हैं। इस दौरान मोतीमहल स्थित शासकीय कार्यालयों में आने-जाने वालों का सिलसिला जारी रहा है।
ग्वालियर के माेतीमहल परिसर में काफी समय बाद गूंजी लाइट, कैमरा और एक्शन की आवाज। जनहित में जारी फिल्म के दृश्य फिल्माए गए। pic.twitter.com/4Qpx9e7Yga
— NaiDunia (@Nai_Dunia) October 26, 2021
राेकना पड़ी शूटिंगः जानकारी के अनुसार सुबह शूटिंग होने की सूचना जब स्थानीय प्रशासन को मिली तो पड़ाव थाने के पुलिस फाेर्स ने मौके पर पहुंचकर शूटिंग रुकवाकर परमिशन मांगी। इस दौरान फ़िल्म की शूटिंग बहुत देर तक रुकी रही। जब परमिशन लाकर दिखाई गई, तब शूटिंग फिर से शुरू हुई।
प्री वेडिंग शूट के लिए आने वाले हुए अचंभितः मोतीमहल परिसर और बैजाताल पर प्री वेडिंग शूट के लिए आने वाले जोड़ों को जब फिल्मी कैमरा और लाइट्स के सेट दिखाई दिए तो कुछ समय के लिए वह भी अचंभित हो गए।उन्हें लगा कि स्टूडियो वालों की ओर से ये सेट उनके लिए तैयार किया गया है,जब हकीकत समझ आई तो वह निराश हाे गए। इसके बाद उन्होंने बैजाताल पर अपना शूट करवाया।