Gwalior News: ग्वालियर। नईदुनिया प्रतिनिधि। मंगलवार को शहर में वीवीआइपी का जमावड़ा लग गया। केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के यहां विवाह समारोह में रक्षा मंत्री,परिवहन मंत्री से लेकर सीएम शिवराज सिंह-उप्र सीएम योगी आदित्यनाथ सहित सैकड़ों दिग्गज शामिल हुए।
डेढ़ सौ से ज्यादा वीवीआइपी आगमन के चलते रेसकोर्स रोड-गांधी रोड से लेकर भिंड रोड पर ट्रैफिक घंटों जाम रहा। भिंड रोड पर भारी वाहन जरुर डायवर्ट किए गए थे ,लेकिन एक के बाद एक वीवीआइपी आगमन व कारकेड के कारण बार बार ट्रैफिक रोका जा रहा था। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री तोमर की बेटी निवेदिता का विवाह समारोह आयोजित किया गया था।
समारोह में शामिल होने के लिए वीवीआइपी के अलावा हजारों की संख्या में ग्वालियर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, श्योपुर सहित प्रदेश के अन्य शहरों से लोग आए।
केंद्रीय मंत्री गड़करी का काफिला भटका
केंद्रीय मंत्री गड़कड़ी शाम को एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से उनका काफिला ब्रिगेडियर तिराहे से मेला ग्राउंड की तरफ जाना था, लेकिन यहां काफिला भटक गया। पायलट बिड़ला अस्पताल की तरफ मुड़ गया, इसके चलते काफिला यहां चला गया। जब गड़बड़ी का अहसास हुआ तो तुरंत पुलिस अधिकारियों ने काफिले को वापस किया, इसके बाद आयोजन स्थल पर पहुंचे।
कई राज्यों के सीएम सहित बड़े नेता हुए शामिल
विवाह समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केन्द्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने वर-वधु को पुष्प-गुच्छ भेंट कर आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर,प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व राज्य सभा सांसद प्रभात झा, ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर आदि भी पहुंचे।