Gwalior News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क में (एनआइआरएफ) 251-300 रैंक हासिल की है। एनआइआरएफ 2021 की रैंकिंग जारी की गई, जिसमें छह हजार संस्थानों ने रैंकिंग के लिए अप्लाई किया। 1143 संस्थानाें ने इंजीनियरिंग कैटेगरी में भाग लिया था, व एमआइटीएस ग्वालियर ने 251-300 रैंक बैंड प्राप्त की है। तीन ब्रांचेज से शुरू हुआ संस्थान आज लगभग 27 कोर्सेज का सफलतापूर्वक संचालन कर रहा है। संस्थान मैं लगभग आठ हजार छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग मूलत: इन पांच पैरामीटर पर निश्चित की जाती है, जिन्हें एमआइटीएस ने पूरा किया। इस बार 11 कैटेगरी में रैंकिंग दी गई है, जिसमें विश्वविद्यालय, प्रबंधन संस्थान, तकनीकी संस्थान, फार्मेसी, आर्किटेक्चर आदि शामिल हैं।
सीमा को मिला ग्वालियर चंबल संभाग का प्रभारः मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष सीमा समाधिया को ग्वालियर चंबल संभाग का प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही सीमा ब्राह्मण समाज भारतीय सर्वब्राह्मण् समाज की महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष भी हैं।
ब्राह्मण समाज ने 51 लोगों का किया सम्मानः विप्र जागरण मंच एवं ब्राह्मण सभा मुरार के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को परशुराम मंदिर, घास मंडी मुरार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ब्राह्मण सभा मुरार द्वारा अधिवक्ता, शिक्षक, पुलिस अधिकारी एवं कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक्टरों व प्रबुद्धजनों समेत कुल 51 लोगों को सम्मानित किया गया। पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल एवं पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला कार्यक्रम में प्रमुखता से मौजूद रहे।
भार्गव समाज की सदस्यता शुरू, दो दिन में 227 सदस्य बनेः श्री भृगु भार्गव (ब्राह्मण) समाज के चुनाव 17 अक्टूबर से होने जा रहे हैं। जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में समाज का सदस्यता अभियान जोर-शोर से शुरू किया गया है। पिछले दो दिनों में 227 नए आजीवन सदस्य बनाए गए हैं। निर्वाचन अधिकारी नीरज भार्गव ने बताया कि सदस्यता अभियान 25 सितंबर तक चलाया जाएगा। पिछले दो दिनों में ओल्ड हाईकोर्ट रायल प्लाजा स्थिति कार्यालय में समाज के 227 नए आजीवन व साधारण सदस्य बनाए गए हैं। आजीवन 500 रुपये व सामान्य सदस्यता शुल्क 100 रुपये रखी गई है। सदस्यता के लिए दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक कार्यालय में फार्म प्राप्त कर सकते हैं।