Gwalior News: अग्निशमन व्यवस्था न करने पर 42 संस्थानों को जारी किए नोटिस
नगर निगम के दमकल विभाग ने अग्निशमन व्यवस्थाएं न करने पर गुरुवार को शहर के 42 संस्थानों को नोटिस जारी कर दिए। इनमें होटल, मैरिज गार्डन, बहुमंजिला इमारतें सहित गैस एजेंसियां शामिल हैं।
By anil tomar
Edited By: anil tomar
Publish Date: Fri, 05 Apr 2024 09:33:01 AM (IST)
Updated Date: Fri, 05 Apr 2024 09:33:01 AM (IST)
HighLights
- नगर निगम के दमकल विभाग ने जारी किए नोटिस
- सात दिन में संस्थान अग्निशमन व्यवस्थाएं पूर्ण कर आडिट कराएं
Gwalior News: ग्वालियर (नप्र)। नगर निगम के दमकल विभाग ने अग्निशमन व्यवस्थाएं न करने पर गुरुवार को शहर के 42 संस्थानों को नोटिस जारी कर दिए। इनमें होटल, मैरिज गार्डन, बहुमंजिला इमारतें सहित गैस एजेंसियां शामिल हैं। संस्थान संचालकों को जारी किए गए नोटिस में उल्लेख किया गया है कि वे सात दिन के अंदर अपने संस्थान में अग्निशमन व्यवस्थाएं पूर्ण कर फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट के लिए तत्काल आडिट कराएं। ऐसा न करने पर भविष्य में यदि कोई घटना घटित होती है, तो संस्थान को सील कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले गत बुधवार को 40 संस्थानों को नोटिस जारी किए गए थे।
इन संस्थानों को जारी किए नोटिस
- -वैस गार्डन रमटापुरा तानसेन नगर के पास
- -शहनाई वाटिका टोपेवाला मोहल्ला
- -देवगिरि गार्डन पुरानी छावनी एबी रोड
- -जीडी पैलेस शब्द प्रताप आश्रम
- -श्याम वाटिका एवं वृंदावन गार्डन बिरलानगर पुल के पास
- -वैष्णोधाम गेस्ट हाउस लक्ष्मणपुरा
- -आद्या गेस्ट हाउस गांधी नगर
- -बालाजी गेस्ट हाउस लक्ष्मणपुरा
- -परमार गेस्ट हाउस लक्ष्मणपुरा
- -सिद्धी विनायक गेस्ट हाउस लक्ष्मणपुरा
- -सांई नाथ गेस्ट हाउस लक्ष्मणपुरा
- -एमएल गेस्ट हाउस लक्ष्मणपुरा
- -रघुनाथ गेस्ट हाउस लक्ष्मणपुरा
- -आशीर्वाद गेस्ट हाउस लक्ष्मणपुरा
- -गिर्राज गेस्ट हाउस गांधी नगर
- -बजरंग गेस्ट हाउस गांधी नगर
- -गिरनार गैस्ट हाउस गांधी नगर
- -कुशवाह बारात घर गार्डन इंटक मैदान के सामने हजीरा
- -मंगलम गेस्ट हाउस इंटक मैदान के सामने हजीरा
- -सांई बरात घर रानीपुरा चार शहर का नाका रोड
- -गणेश गार्डन बारातघर लधेड़ी
- -पटेल बारातघर लधेड़ी
- -भगतजी गार्डन रमटापुरा
- -कृष्णा गेस्ट हाउस पड़ाव थाने के सामने
- -गैलेक्सी गार्डन विवेकानंद चौराहा थाटीपुर
- -राजबाग गार्डन मेला ग्राउंड रोड
- -बालाजी गार्डन गांधी रोड
- -भगत सिंह गार्डन मेला ग्राउंड रोड
- -यशोदा वाटिका भिंड रोड
- -अभिनंदन वाटिका भिंड रोड
- -द्वारिका गार्डन पिंटो पार्क
- -पटेल गार्डन पिंटो पार्क
- -खुशहाल वाटिका पिंटो पार्क
- -इंद्रप्रस्थ गार्डन गोला का मंदिर
- -ग्रांड पैलेस मेला रोड गोला का मंदिर
- -आरआर गार्डन जड़ेरुआ बांध
- -राज राजेश्वरी गार्डन आदित्यपुरम
- -आराध्या गार्डन जड़ेरुआ बांध
- -बंसल हास्पिटल शब्द प्रताप आश्रम
- -मयूर नर्सिंग होम सिंहपुर रोड मुरार
- -संकल्प हास्पिटल राम नगर चौराहा मुरार