Gwalior News: आफर इन समर...आनलाइन से लेकर कंपनियों के आउटलेट पर मिल रही छूट
गर्मियों के मौसम में कंपनियां आकर्षक आफर लेकर आई हैं। नवरात्र के दौरान आनलाइन से लेकर कंपनियों के आउटलेट तक पर बड़ी छूट मिल रही है। कपड़े, जूते से लेकर इलेक्ट्रानिक उत्पाद तक की खरीदारी पर आकर्षक आफर मिल रहे हैं।
By anil tomar
Edited By: anil tomar
Publish Date: Sat, 13 Apr 2024 12:11:27 PM (IST)
Updated Date: Sat, 13 Apr 2024 12:11:27 PM (IST)
HighLights
- गर्मियों के मौसम में कंपनियां आकर्षक आफर लेकर आई हैं।
- आनलाइन से लेकर कंपनियों के आउटलेट तक पर बड़ी छूट मिल रही है
Gwalior News: नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। गर्मियों के मौसम में कंपनियां आकर्षक आफर लेकर आई हैं। नवरात्र के दौरान आनलाइन से लेकर कंपनियों के आउटलेट तक पर बड़ी छूट मिल रही है। कपड़े, जूते से लेकर इलेक्ट्रानिक उत्पाद तक की खरीदारी पर आकर्षक आफर मिल रहे हैं। इसके चलते लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। गर्मियों के लिए कपड़ों का नया कलेक्शन भी बाजार में आ गया है। अब शादियों का मौसम भी शुरू होने जा रहा है। इसके चलते कपड़ों का नया कलेक्शन बाजार में उपलब्ध है।
- एक इ-कामर्स कंपनी द्वारा बिग सेविंग डेयज नाम से सेल चलाई जा रही है। यह सेल 15 अप्रैल तक है। जिसमें एक खरीदारी पर एक मुफ्त से लेकर 50 से 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट कपड़ों, जूते व अन्य प्रोडक्ट की खरीद पर मिल रहा है। किचन एप्लायंसेस से लेकर आइफोन व अन्य कंपनियों के एंड्रायड फोन तक की खरीदारी पर आफर दिया जा रहा है। सबसे शानदार आफर आइफोन-15 की खरीद पर मिल रहा है।
शहर के एक ब्रांडेड आउटलेट पर भी समर आफर दिया जा रहा है। यहां 40 प्रतिशत का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। फुटवियर पर 30 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।
इलेक्ट्रानिक सामान में एसी की खरीद पर सबसे अच्छा आफर आनलाइन मिल रहा है। आनलाइन खरीदी पर 30 हजार में एक टन एसी का आफर इ-कामर्स कंपनी की साइट पर दिया जा रहा है। शहर में भी इलेक्ट्रानिक उत्पादों के शोरूम पर आफर दिए जा रहे हैं। यहां गिफ्ट पैक और लकी ड्रा जैसे आफर चल रहे हैं।
फूलबाग स्थित माल में खरीदारी पर रिवार्ड प्वाइंट और कूपन भी दिए जा रहे हैं। इन कूपन को आगामी तीन माह तक खरीदारी के दौरान उपयोग किया जा सकता है। प्रति कूपन 500 रुपये तक की छूट आगामी खरीद पर दी जाएगी। कंपनी 5 हजार रुपये की खरीद पर कूपन का उपयोग कर सकेंगे।