नईदुनिया प्रतिनिधि,ग्वालियर। हर मंगलवार को होने वाली जनुसनवाई की पहुंच पटवारी और सचिव स्तर पर पहुंचाने के लिए ग्वालियर के एक एसडीएम ने नवाचार किया है। इस प्रयोग में हर मंगलवार को जो जनसुनवाई होती है सब डिवीजन की हर पंचायत में पटवारी और सचिव 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बैठते हैं। इससे गांव के लोगों को ग्राम पंचायत में ही अपनी समस्या बताने का मौका मिल जाता है।
यह प्रयोग जिले की घाटीगांव सब डिवीजन में शुरू किया गया है, जहां एसडीएम राजीव समाधिया खुद गूगल लिंक पर सभी पटवारी व सचिव से लेकर अपने अधिकारियों को आनइलाइन भी रखते हैं। ऐसे में एसडीएम या तहसीलदार के पास उनके कार्यालय में कोई आवेदन जनसुनवाई के दौरान आता है तो तत्काल संबंधित पटवारी या सचिव से मोबाइल पर ही आनस्क्रीन आवेदन को लेकर चर्चा कर ली जाती है।
इससे आवेदन आना फिर मार्क होकर भेजा जाना, यह समय बच जाता है। घाटीगांव एसडीएम राजीव समाधिया ने बताया कि हर मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है जिसमें आवेदक काफी आते हैं। अधिकतर समस्याएं पटवारी, आरआइ और पंचायत सचिव से जुड़ी होती हैं। ऐसे में इन कड़ियों को जनसुनवाई में मौजूद रखने के लिए हर पंचायत में पटवारी व सचिव को जनसुनवाई के समय ही बैठने की व्यवस्था बनाई गई है।
इससे गांव के लोगों को दूर नहीं जाना पड़ता है और समस्या को बताने का मौका मिल जाता है। जनसुनवाई में आने वाले सभी आवेदनों की समीक्षा भी की जाती है। एसडीएम समाधिया ने बताया कि वे अपने सेवा काल में ग्वालियर से पहले भी जहां रहे, इसी तरह जनसुनवाई में प्रयोग किया, जिसका लाभ भी जनता को मिलता है। राजस्व से जुड़े सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं और अधिकतर यह शिकायत रहती है कि पटवारी व सचिव मिलते नहीं हैं।
एसडीएम का नवाचार
घाटीगांव एसडीएम राजीव समाधिया हर मंगलवार को ग्राम पंचायत में भी करवा रहे जनसुनवाई
पटवारी-सचिव ही लोगों को नहीं मिलते इसलिए लोगों को मिल रही मदद