Gwalior News: शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को निश्शुल्क मिलेगी 500 मिली की पानी की बोतल
रेलवे ने जल संरक्षण, वनरोपण और पानी रिसाइकिल करने के कई नियमों के अनुसार ये निर्णय लिया है।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Wed, 08 May 2024 08:35:16 AM (IST)
Updated Date: Wed, 08 May 2024 08:35:16 AM (IST)
HighLights
- शताब्दी एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस में मिलेगी यात्रियों को सुविधा
- अब यात्रियों को एक लीटर निश्शुल्क रेल नीर की बोतल की जगह पर 500 मिली की पानी की बोतल
- अभी तक इन ट्रेनों में यात्रियों को एक लीटर पानी की बोतल दी जाती है
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। शताब्दी एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों में अब यात्रियों को एक लीटर निश्शुल्क रेल नीर की बोतल की जगह पर 500 मिली की पानी की बोतल दी जाएगी। अभी तक इन ट्रेनों में यात्रियों को एक लीटर पानी की बोतल दी जाती है, लेकिन अब व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है।
हालांकि यात्रियों के पास विकल्प रहेगा कि यदि उनकी 500 मिली की पानी की बोतल खत्म हो जाती है, तो वे ट्रेन में मौजूद कैटरिंग स्टाफ से 500 मिली की अतिरिक्त बोतल निश्शुल्क ले सकेंगे।
दरअसल, रेलवे ने जल संरक्षण, वनरोपण और पानी रिसाइकिल करने के कई नियमों के अनुसार ये निर्णय लिया है। इसके अलावा यात्रियों के पास ट्रेन के कर्मचारियों से बिना किसी कीमत से ज्यादा 500 मिलीलीटर की बोतल मांगने का भी विकल्प होगा।
ये निर्णय बोतल बंद पानी के अनावश्यक इस्तेमाल को कम करने के उद्देश्य से लिया गया है। इसका कारण यह है कि शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में लोग कम दूरी की यात्रा करते हैं। दूसरी तरफ लंबी दूरी तय करने वाली प्रीमियम ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों को एक लीटर की रेल की नीर की बोतल की उपलब्ध कराई जाएगी।