Gwalior News: डेटा एनालिसिस की भूमिका आज कई क्षेत्रों में
आइटीएम यूनिवर्सिटी का डाटा एनालिसिस के फ्यूचर व प्रजेंट विषय पर मंगलवार को वेबिनार हुआ।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Wed, 30 Jun 2021 03:36:29 PM (IST)
Updated Date: Wed, 30 Jun 2021 03:36:29 PM (IST)

Gwalior News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। आइटीएम यूनिवर्सिटी का डाटा एनालिसिस के फ्यूचर व प्रजेंट विषय पर मंगलवार को वेबिनार हुआ। आयोजन स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी के कंप्यूटर साइंस एंड एप्लिकेशन डिपार्टमेंट ने किया। विशेषज्ञ के रूप में गेनवेल टेक्नोलाजी के एडवांस्ड एनालिटिक्स लीड डा.सिद्घार्थ राय मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि भारत में लगभग 137 हजार ओपन पोजीशन हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 42 प्रतिशत से अधिक हैं। डेटा एनालिटिक्स के लिए कुछ टूल्स डेटा एनालिसिस पायथन, आर, टैबल्यू, एडब्लूएस, एजुएर और गूगल क्लाउड है, जबकि अगर हम सेक्टर वाइज जाब की बात करें तो बीएफएसआइ में लगभग 27.8 प्रतिशत, एनर्जी एंड यूटीलिटीज में 17.3 प्रतिशत,फार्मा और हेल्थ केयर में लगभग 16.7 प्रतिशत और ई कॉमर्स में लगभग 11.6 प्रतिशत हैं। डेटा एनालिसिस की भूमिका आज कई क्षेत्रों में है। िइनमें फार्मा, हेल्थ केयर, ई-कॉमर्स, एग्रीकल्चर, एजुकेशन, डिफेंस, कम्युनिकेशन, आटोमोबाइल और मेडिकल फील्ड आदि शामिल है। स्पेशलाइज्ड सिस्टम और साफ्टवेयर की सहायता से डाटा एनालिसिस का उपयोग किया जा रहा है। वेबिनार में स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी के डीन डा. रंजीत सिंह तोमर, सीएस एंड एप्लिकेशन के एचओडी डा. संजय जैन के साथ विद्यार्थी शामिल थे।वेबिनार में आइटीएम प्रबंधन के अलावा विद्यार्थियों की भी मौजूदगी रही।