नप्र, ग्वालियर: प्रदेश के एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ ग्वालियर में आरपीएफ द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है। वरिष्ठ पत्रकार जयराम शुक्ला को महाकौशल एक्सप्रेस से ग्वालियर से सतना जाना था और वे गलती से गोंडवाना एक्सप्रेस में सवार हो गए। इसके बाद आरपीएफ के जवान चेन पुलिंग का आरोप लगाते हुए उन्हें चौकी पर ले आए और अभद्र व्यवहार किया।
उन्हें तब तक बैठाए रखा, जब तक महाकौशल एक्सप्रेस छूट नहीं गई। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर आपबीती बताई और आरपीएफ पर एक हजार रुपये की रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया है। उनका आरोप हैं कि रेलवे में शिकायत करने पर झूठे जवाब देकर मामले को सामान्य दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। वरिष्ठ पत्रकार जयराम शुक्ला ने बताया कि वो साढ़े चार घंटे से लेट आ रही महाकौशल एक्सप्रेस का ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रहे थे। इसी बीच आरपीएफ की दो महिला व एक पुरुष जवानों ने उन्हें डिटेन करके चौकी में बैठा लिया। उन पर चेन पुलिंग का आरोप लगाया। चौकी प्रभारी ने कहा कि किसी रेलगाड़ी में चेनपुलिंग हुई है और उसके लिए वो दोषी हैं। जब उन्होंने परिचय दिया, तो आरपीएफ के सिपाहियों ने उन्हें छोड़ किसी और को पकड़ लिया और उस पर चेन पुलिंग का आरोप लगाया। वरिष्ठ पत्रकार जयराम शुक्ला ने बताया कि उन्हें 16 मई को सतना पहुंचना था। इसलिए वो ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर इंतजार कर रहे थे, लेकिन इन सब वजह से उनकी महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन छूट गई।
महाराजपुरा इलाके से एक वाहन चोर बाइक चुराकर भाग रहा था। पुलिस ने घेराबंदी की और चोर को पकड़ लिया। उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई है। सीएसपी महाराजपुरा नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि बीते रोज एक चोर बाइक चुराकर भाग रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए चोर का नाम रिंकू पुत्र गयादीन प्रसाद निवासी नारायण विहार कालोनी है। उधर महाराजपुरा पुलिस ने ही एक और चोर पकड़ा है। उसका नाम प्रदीप गुर्जर है। वह भिंड के लटकनपुरा गांव का रहने वाला है। उसके पास से चोरी की एक बाइक और छह मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।