Gwalior News: 25 घंटे की देरी से आई सचखंड एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 13 घंटे से अधिक लेट
आंदोलन के कारण हालत यह है कि जिस सचखंड एक्सप्रेस को मंगलवार की शाम 5:06 बजे ग्वालियर आना था, वह 25 घंटे की देरी से बुधवार की शाम 6:06 बजे ग्वालियर आ सकी।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Thu, 02 May 2024 07:06:55 AM (IST)
Updated Date: Thu, 02 May 2024 07:06:55 AM (IST)
HighLights
- पंजाब में आंदोलन के कारण जम्मू की ओर से आने वाली ट्रेनें हो रहीं प्रभावित
- सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली ट्रेन अमृतसर से चलकर नांदेड़ तक जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस है।
- ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्री गर्मी के मौसम में घंटों इंतजार करते नजर आए
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। पंजाब में किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के कारण जम्मू व पंजाब की ओर से आने वाली ट्रेनों का संचालन खासा प्रभावित हो रहा है। सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली ट्रेन अमृतसर से चलकर नांदेड़ तक जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस है।
आंदोलन के कारण हालत यह है कि जिस सचखंड एक्सप्रेस को मंगलवार की शाम 5:06 बजे ग्वालियर आना था, वह 25 घंटे की देरी से बुधवार की शाम 6:06 बजे ग्वालियर आ सकी। वहीं बुधवार को चलने वाली सचखंड एक्सप्रेस को साढ़े 15 घंटे के लिए रिशेड्यूल किया गया है। ऐसे में ये ट्रेन अब गुरुवार को ही ग्वालियर आ सकेगी।
ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्री गर्मी के मौसम में घंटों इंतजार करते नजर आए, तो वहीं कई यात्रियों ने अपनी यात्रा ही रद कर दी। गत 17 अप्रैल से यह स्थिति बनी हुई है।
सबसे ज्यादा दिक्कत उन यात्रियों को हो रही है, जिन्होंने गर्मी की छुट्टियों में घूमने के लिए पंजाब व जम्मू की ओर आने व जाने वाली ट्रेनों में टिकट बुक कराए थे और अब आखिरी वक्त पर जाकर उन्हें टिकट कैंसिल कराने पड़ रहे हैं। इसका कारण है कि ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। बुधवार को जम्मू से आने वाली झेेलम एक्सप्रेस 2:59 घंटे, मालवा एक्सप्रेस 1:23 घंटे, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 13 घंटे और अमृतसर-दादर एक्सप्रेस 5:18 घंटे की देरी से ग्वालियर आईं।