Gwalior News: रेलवे अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र लगाने सिंधिया ने लिखा पत्र
गुना जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेलमंत्री पियुष गोयल को पत्र लिखा है।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Tue, 18 May 2021 08:56:07 AM (IST)
Updated Date: Tue, 18 May 2021 08:56:07 AM (IST)
Gwalior News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि।गुना जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेलमंत्री पियुष गोयल को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने मांग की है कि गुना में रेलवे अस्पताल को 50 बिस्तर का किया जाए, साथ ही वहां पर ऑक्सीजन संयंत्र भी लगाया जाए।
राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेलमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि गुना रेलवे जंक्शन पर संचालित शासकीय रेलवे अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाए। वर्तमान में गुना रेलवे अस्पताल में बिस्तरों की संख्या मात्र तीन है। उन्होंने इसकी संख्या बढाकर 50 करने की मांग की है साथ ही यहां पर ऑक्सीजन संयंत्र एवं सीटी स्कैन मशीन लगाने की भी मांग की है। बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का सुझाव पंचायत मंत्री महेंद्र सिसौदिया ने राज्यसभा सदस्य को दिया था। इस अस्पताल के बिस्तर बढ़ जाने से अशोकनगर, पगारा, शाढौरा, रूठियाई आदि के रेलवे कर्मचारियों को लाभ मिल सकेगा।