Gwalior News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कंप्यूटर की खोज इंसान की सहूलियत के लिए हुई थी। इसका प्राथमिक काम बड़ी-बड़ी कैलकुलेशन को आसान करना था, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बदला तकनीक बदली उसके साथ ही कंप्यूटर भी आधुनिक होते चले गए। वर्तमान में इस्तेमाल में आने वाले लैपटॉप लोगों के लिए काफी सुविधाजनक है। इनको आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। लेकिन इनमें भी समय के साथ कुछ परेशानियां आती हैं जिसमें सबसे ज्यादा सामने आने वाली समस्या कंप्यूटर का स्लो हो जाना होता है। आइए जानते हैं किस तरह से कंप्यूटर को स्लो होने से बचाया जा सकता है।
इन तरीकों का करे प्रयोग:
पहला तरीका
आए दिन लैपटॉप में कई ऐसी फाइल्स जमा होती रहती है, जिनका कोई काम नहीं होता है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि इन फाइल्स को डिलीट किया जाए, ताकि लैपटॉप में स्पेस बन सके क्योंकि स्पेस भरने से भी लैपटॉप स्लो हो जाता है। बस यहां आपको एक बात ध्यान रखनी है कि जब भी किसी फाइल को डिलीट करें, तो वो डिलीट के बाद रिसाइकल बिन में चली जाती है और स्पेस घेरती है। इसलिए इसे यहां से भी डिलीट कर दें।
दूसरा तरीका
अपने लैपटॉप में आप कई सारे ब्राउजर एक साथ खोल लेते हैं और काम खत्म होने पर इन ब्राउजर को बंद भी नहीं करते हैं। आपको ध्यान रखना है कि आपके लैपटॉप की रैम और प्रोसेसर कितना है? अगर ये कम होंगे तो जाहिर है कि ज्यादा ब्राउजर खोलने पर लैपटॉप स्लो हो जाएगा। इसलिए क्षमता अनुसार ही काम करें।
तीसरा तरीका
समय-समय पर आपको टेम्पररी फाइल को भी डिलीट करते रहना चाहिए, क्योंकि इनसे भी लैपटॉप स्लो हो जाता है। इसके लिए आपको विंडो और आर के बटन को एक साथ दबाना है और फिर %Temp% लिखकर एंटर करना है। अब आपके सामने कई फाइल और फोल्डर आएंगे। इन्हें कंट्रोल और ए बटन दबाकर सेलेक्ट कर लें और फिर शिफ्ट और डिलीट का बटन दबाकर इन्हें हटा दें।