Gwalior News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। लायंस क्लब इंटेरनेशनल प्रांत 3233ई-1 के प्रांतपाल लायन सुनील गोयल के नेतृत्व में मंगलवार को ट्रेनिंग प्रोग्राम रखा। इसमें 70 पदाधिकारियों ने भाग लिया। उन्हें प्रांतपाल गोयल ने सेवा के क्षेत्र में बेहतर ढंग से काम करने का तरीका सिखाया। अन्य प्रशिक्षकों के रूप में पीडीजी डीएस चौधरी और बलबीर साहनी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि कभी-कभी हम टीम से अधिक आशा कर जाते हैं, लेकिन यह नहीं जानते हमारी टीम प्रशिक्षित है या नहीं। हमें सबसे पहले अपनी टीम को प्रशिक्षण देना चाहिए। इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि जयपुर हेरिटिज की मेयर मुनेश गुर्जर थीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक ठाकुर, पूर्व प्रांतपाल ज्ञान अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोशन सेठी आदि उपस्थित थे। इस मौके पर राजश्री वर्मा, जगदीश शरण, विवेक जैन, अजय चौपड़ा, रुचिता गोयल, प्रशांत जैन, राजेश बांदिल आदि उपस्थित थे।
लायंस क्लब प्रियदशिर्नी ने दिव्यांगों को दो कूलर किए दानः लायंस क्लब प्रियदर्शिनी ने आश्रय भवन के पास स्थित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी) में दिव्यांगों के लिए दो कूलर दान किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. आरके धकाड़ थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी नवल और केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी गिरीश कुमार उपस्थित थे। अध्यक्षता क्लब अध्याय अध्यक्ष अंजलि बत्रा थीं। इस मौके पर सुमन मदान, रुचि गोयल, प्रीती सिंह उपस्थित थीं।
व्यापारी एमएसएमई में कराएं उद्यम पंजीयनःदो जुलाई 2021 से एमएसएमई की श्रेणी में व्यापारियों को लाने का जो नोटिफिकेशन आया है, उसके आधार पर प्रायोर्टी सेक्टर में लैंडिंग का लाभ व्यापारियों को मिलेगा। जिससे एक से डेढ़ प्रतिशत ब्याज कम हो जाए और एमएसएमई श्रेणी में एवं प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की श्रेणी में व्यापारी आसानी से बैंकों से ऋण ले पाएंगे। यह बात मंगलवार को एमएसएमई में व्यापारियों को शामिल करने के क्या फायदे हैं विषय पर आयोजित कैट के वेबिनार में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान के असिस्टेंट डायरेक्टर नीलेश त्रिवेदी ने कही। उन्होंने कहा कि ट्रेडर्स से मेन्युफैक्चरिंग में आने के लिए प्रयास करना चाहिए एवं कलस्टर डेवलपमेंट का काम कैट को व्यापारियों के साथ मिलकर करना चाहिए। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में अधिक से अधिक उद्यम रजिस्ट्रेशन कराएं। जो सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन कराएगा उसे 50 हजार रुपये का इनाम कैट नई दिल्ली की ओर से दिया जाएगा। वेबिनार में कैट के मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन, कैट सैंट्रल जोन चेयरमैन रमेश गुप्ता, ग्वालियर जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता और जिला कोआर्डिनेटर दीपक पमनानी आदि मौजूद थे।