Gwalior News: ग्वालियर (नप्र)। राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विवि का दल लुधियाना में होने वाले युवा उत्सव में भाग लेने गया है, लेकिन छात्रों को संस्थान के जिन जिम्मेदार प्राध्यापकों के साथ भेजा जाना तय हुआ था, वह पहले ही ट्रेन में अपना टिकिट करवाकर चले गए। वहीं छात्रों को जिस ट्रेन से जाना था उसमें उनका टिकिट कंन्फर्म नहीं हुआ, जिसके बाद उन्हें आनन फानन में बस से बिना किसी जिम्मेदार के साथ भेज दिया गया। बता दें कि पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना द्वारा राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन 28 मार्च से एक अप्रैल तक किया जा रहा है, जिसमें राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय द्वारा भागीदारी देने हेतु युवा उत्सव दल के टिकट 11057 अमृतसर एक्सप्रेस से 25 मार्च को वेटिंग में किए गए थे जो कि कन्फ़र्म नहीं हुए जिस वजह से छात्र/छात्राएं ट्रेन से यात्रा नहीं कर सके लेकिन संस्थान के डा. हिमांशु द्विवेदी, विवेक पांडे, और पारुल दीक्षित पहले ही एसी कोच में टिकिट करवा कर लुधियाना रवाना हो गए थे।
नगर निगम पर बिजली बिल का बकाया 18 करोड़ रुपये का समायोजन भोपाल में हुआ। निगमायुक्त हर्ष सिंह ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पोर्टल पर नगर निगम के 18 करोड़ रुपये के बकाया विद्युत बिल लंबित थे। जिनका समायोजन शुक्रवार को नगर निगम ग्वालियर द्वारा कराया गया। साथ ही मार्च के महीने में ही पांच करोड़ 72 लाख रुपये का समायोजन भी बिजली कंपनी के लंबित देयक में किया गया है। इस प्रकार नगर निगम ग्वालियर द्वारा इस महीने 23 करोड़ 72 लाख रुपये विद्युत विभाग को जमा किए गए। इससे पूर्व भी नगर निगम द्वारा बिजली कंपनी को तीन करोड़ 50 लाख रुपये का भुगतान विगत माह किया गया है।