Gwalior News: कर्नाटक एक्सप्रेस में मिली धमकी भरी चिट्ठी, बम निरोधक दस्ते ने की जांच
चिट्ठी में लिखा था, ट्रेन में हैं दो बम, गति 70 से नीचे हुई तो हो जाएगा ब्लास्ट।बम निरोधक दस्ते ने जांच की कुछ नहींमिला।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Mon, 08 Aug 2022 09:13:17 PM (IST)
Updated Date: Mon, 08 Aug 2022 10:12:46 PM (IST)
Gwalior News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नई दिल्ली से बेंगलुरु जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस में ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद हड़कंप मचा। ग्वालियर में ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर एक पर रोका गया। यहां बम निरोधक दस्ते ने जांच की, मगर कहीं कोई बम नहीं मिला। जिस यात्री को चिठ्ठी मिली थी, उससे भी पूछताछ की गई, लेकिन उसका भी कोई संबंध नहीं निकला और पुलिस ने उसे छोड़ दिया।
ट्रेन की जांच के बाद ग्वालियर से रवाना किया गया। चिट्ठी आगरा से ग्वालियर के बीच ट्रेन की एस-8 कोच के टायलेट में यात्री को मिली थी। इसमें लिखा था कि ट्रेन में दो बम रखे हुए हैं। यदि ट्रेन की स्पीड 70 किमी प्रतिघंटा से नीचे हुई तो ट्रेन में ब्लास्ट हो जाएगा। इस धमकी को मजाक में न लिया जाए। अंजाम बुरा होगा। यह ट्रेन किसी स्टेशन पर नहीं रुकनी चाहिए। यात्रियों के पास जितना भी पैसा है, उसे किसी बैग में भरकर फेंक दें। यात्री ने चिट्ठी पेट्रोलिंग कर रहे सिपाही को दी थी, जिसने आगे सूचना बढ़ाई।