Gwalior News: ग्वालियर(नप्र)। झांसी-दिल्ली रेल मार्ग पर तीसरी लाइन कार्य के अंतर्गत बुधवार को सोनागिर रेलवे स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें घंटों की देरी से ग्वालियर आईं। इस कार्य के चलते रेल मार्ग को दोपहर 3:35 से शाम 6:50 बजे तक के लिए बंद किया गया था, जिसके चलते कई ट्रेनों को देरी से चलाया गया। इ
सके चलते हावड़ा-आगरा चंबल एक्सप्रेस वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से चिरूला के बीच 2:35 घंटे, बरौनी-ग्वालियर छपरा एक्सप्रेस को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से चिरूला के बीच 50 मिनट, निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस को ग्वालियर से कोटरा के बीच 1:30 घंटे, फिरोजपुर-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस को ग्वालियर से कोटरा के बीच 1:35 घंटे, जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस को ग्वालियर से कोटरा के बीच 1:20 घंटे, उत्कल कलिंग एक्सप्रेस को ग्वालियर से कोटरा के बीच डेढ़ घंटे, अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस को ग्वालियर से कोटरा के बीच एक घंटे, निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस को ग्वालियर से कोटरा के बीच 25 मिनट की देरी से चलाया गया। इसके अलावा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-निजामुद्दीन ताज एक्सप्रेस भी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से अपने निर्धारित समय दोपहर 3:20 बजे के स्थान पर शाम 5:30 बजे निजामुद्दीन की ओर रवाना हुई। यह ट्रेन 2:55 घंटे की देरी से ग्वालियर आई। वहीं झांसी-आगरा एक्सप्रेस, झांसी-इटावा एक्सप्रेस, इटावा-झांसी एक्सप्रेस और झांसी-आगरा मेमू ट्रेन रद रहीं।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर अपर आयुक्त विजय राज ने बुधवार को निगम के मुख्य स्वच्छता अधिकारी, स्वच्छता अधिकारी, सहायक स्वच्छता अधिकारी, जेडएचओ एवं डब्ल्यूएचओ की बैठक लेकर तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए। टप्पा तहसील मुरार में अपर आयुक्त ने अमले को निर्देश दिए कि वार्डों में समय पर कचरा वाहन पहुंचें। प्रत्येक घर से गीला एवं सूखा कचरा इकट्ठा हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही शहर में कहीं भी कचरा ठिया नजर न आए। बैठक में मुख्य स्वच्छता अधिकारी डा. वैभव श्रीवास्तव, डा. अनुज शर्मा उपस्थित रहे।