Gwalior News: ग्वालियर (नप्र)। बिरला नगर रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग घटनाओं में ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दोनों ही मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। सुबह नौ बजे सूचना मिली थी कि ग्वालियर-बिरलानगर रेलवे स्टेशन के बीच एक शव पटरी किनारे पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर जीआरपी जवान मौके पर पहुंचे व शव की शिनाख्ती के प्रयास किए। मृतक की जेब से पहचान संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं मिला। मृतक की उम्र लगभग 40 साल बताई जा रही है और वह काला पेंट और सफेद शर्ट पहने था। जीआरपी जब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाती, तब तक दोपहर 12 बजे एक और सूचना मिली कि बिरलानगर स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक तीन पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
भितरवार अनुभाग के गांव मस्तूरा का रहने वाला 42 वर्षीय युवक बलराम जाटव पुत्र दुर्गा प्रसाद जाटव शुक्रवार की शाम अपनी बाइक सवार से भितरवार किसी काम से आया भितरवार आया हुआ था। जहां से वह रात्रि 9:00 बजे अपना कामकाज निपटाकर बाइक से घर वापस जा रहा था, तभी भितरवार हरसी रोड स्थित सिल्हा गांव के बस स्टैंड पर छाए अंधेरे के बीच कोई अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। राहगीर और ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बैलगडा पुलिस मृतक के शव को अस्पताल लेकर आई, जहां शनिवार की सुबह उसका पोस्टमार्टम कराया गया। साथ ही आरोपित के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।
ग्वालियर लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन चार अप्रैल को शुभ मुहूर्त में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा करेंगे। उद्घाटन के अवसर पर चुनाव से जुड़ी सभी व्याधियों को दूर करने के लिए पहले सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद आचार्यों द्वारा कलश स्थापना कराने के साथ चुनाव कार्यालय का शुभारंभ विधि विधान के साथ किया जाएगा। चुनाव कार्यालय प्रभारी रामेश्वर भदौरिया ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव-प्रचार का संचालन इसी कार्यालय से किया जाएगा।