ग्वालियर (नप्र)। रेल यात्रियों को धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक ले जाने का जिम्मा संभालने वाली इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) ने नई सुविधा लागू की है। इसके तहत धार्मिक स्थलों की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब ईएमआइ की सुविधा दी जा रही है। यानी यात्री पह ले बुकिंग कर यात्रा कर ले और उसके बाद किश्तों में किराए का भुगतान करते रहें। इसमें यात्रियों को 12 महीनों की किस्तों की सुविधा दी जा रही है।
देश-विदेश के पर्यटन और धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए आइआरसीटीसी लगातार टूर पैकेज का संचालन करता रहता है। इसी क्रम में आइआरसीटीसी दिसंबर के महीने में आगरा से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा कोलकाता गंगासागर पुरी यात्रा का संचालन कर रहा है, जिसमें ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, काशी और बनारस स्टेशनों से यात्री बैठ सकते हैं। इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को वैद्यनाथ मंदिर, जसडीह, विष्णुपद मंदिर और स्थानीय मंदिर गया, जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर, पुरी स्थानीय मंदिर, गंगा सागर, काली मंदिर, कोलकाता, काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी, राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और अयोध्या के विभिन्न मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे। यह यात्रा 4 से 13 दिसंबर तक होगी। इस पैकेज के लिए श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की संख्या 767 है, जिसमें सेकंड एसी की कुल 49 सीटें, थर्ड एसी की 70 सीटें और स्लीपर की कुल 648 सीटें उपलब्ध कराई जाएंगी। स्लीपर श्रेणी का पैकेज 17500 रुपए प्रति व्यक्ति, थर्ड एसी का 28350 रुपए और सेकंड एसी का 37300 रुपए प्रति व्यक्ति पैकेज रखा गया है, जिसमें यात्री को होटल में ठहराने से लेकर लोकल ट्रांसपोर्ट तक मुहैया कराया जाएगा।
ऐसे मिलेगी ईएमआइ की सुविधा
पैकेज बुक करते समय यात्री जब अपनी डिटेल आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर भरेगा और पेमेंट के आप्शन में जाएगा तो उसे ईएमआइ का विकल्प नजर आएगा। इस पर क्लिक करने पर उसे अपने बैंक की डिटेल भरनी होगी, इसमें खाता नंबर, आइएफएससी कोड, खाताधारक का नाम आदि जानकारी भरनी होगी। ऐसा करने पर 12 महीनों की किश्त की सुविधा मिल जाएगी और हर महीने यात्री के खाते से आटोमेटिक पैसा कट जाएगा।