Gwalior News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। हजरत निजामुद्दीन से छत्तीसगढ़ के उसलापुर जा रही एक गर्भवती महिला को छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान रविवार देर रात अचानक ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। महिला के पति ने ट्रेन में मौजूद चेकिंग स्टाफ को इसकी सूचना दी। टीटीइ ने ग्वालियर स्टेशन पर यह मैसेज भेजा। हालांकि ट्रेन का स्टापेज ग्वालियर स्टेशन पर नहीं रहता, लेकिन महिला की स्थिति को देखते हुए ट्रेन को ग्वालियर स्टेशन पर रोककर आरपीएफ ने एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक रामकली यादव निवासी उसलापुर छत्तीसगढ़ अपने पति रंजीत यादव के साथ ट्रेन क्रमांक 12824 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-3 में बर्थ नंबर 75 पर सफर कर रही थीं। गर्भवती रामकली को आगरा स्टेशन गुजर जाने के बाद अचानक ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। थोड़ी ही देर में दर्द ज्यादा बढ़ने पर रामकली के पति रंजीत ने इसकी सूचना ट्रेन में मौजूद चेकिंग स्टाफ को दी। चेकिंग स्टाफ ने झांसी स्थित कंट्रोल को सूचित किया, जहां से ग्वालियर स्टेशन पर मैसेज भेजा गया। यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से चलकर सीधे वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी पर रुकती है, लेकिन इसे ग्वालियर स्टेशन पर रोकने का निर्णय लिया गया। आरपीएफ के उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत, प्रधान आरक्षक मनोज यादव, महिला आरक्षक अर्चना सिंह और आरक्षक उमेश शर्मा ने ट्रेन को प्लेटफार्म क्रमांक एक पर अटैंड किया और गर्भवती महिला को इलाज के लिए एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेज दिया।
जिले में विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 78 अधिकारी-कर्मचारियों को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सोमवार को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही सभी को बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अंजू अरूण कुमार व टीएन सिंह सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट योगदान के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले के विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी व सहयोगी स्टाफ, मास्टर ट्रेनर्स, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पटवारी व राजस्व निरीक्षक, जनसंपर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों सहित कुल 78 शासकीय सेवकों को सम्मानित किया गया है।