
Gwalior News: ग्वालियर (नप्र)। ग्वालियर को स्वच्छ बनाना है तो नगर निगम के साथ-साथ आमजन को भी आगे आना होगा। तभी शहर स्वच्छता में आयाम गढ़ सकेगा। साफ-सफाई को लेकर केवल शिकायत नहीं बल्कि आमजन के सुझाव भी जरूरी हैं। इसलिए जहां पर भी झाड़ू नहीं लगती, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन नहीं हो रहा या फिर सड़क किनारे कचरा डंप और सीवर ओवर फ्लो हो रहा है तो आप हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत करें। गंदगी के फोटो वाट्सएप नंबर 7974273700 पर भेजें आपकी समस्या का निदान अगले 48 घंटे में हो जाएगा। हेलो "नईदुनिया" कार्यक्रम में पाठकों के सवालों का जबाव देते हुए यह बात डिप्टी कमिश्नर और शहर स्वच्छता मिशन के नोडल अधिकारी अमर सत्य गुप्ता का। श्री गुप्ता का कहना है कि यदि नियमित रूप से आपके गली-मोहल्ले में झाड़ू नहीं लग रही है या फिर कोई कर्मचारी कचरा जला रहा हैं या खुले में कचरा फेंका जा रहा है, तो निगम कर्मचारी हो या फिर आमजन उनके खिलाफ निगम कार्रवाई करेगा व जुर्माना वसूलेगा।
प्रश्न: वार्ड 33 में धुलाई सेंटर चालू है, जिससे गंदगी हो रही है, क्या करें? विनोद, डब्ल्यूएचओ
जबाव: अवैध रूप से यदि कोई धुलाई सेंटर चल रहा है तो उसे बंद कराऊंगा कि आखिर वह चल कैसे रहा है और जुर्माना भी लगेगा।
प्रश्न: चैंबर आफ कामर्स के सामने जो खाने-पीने की दुकानें हैं। वह गंदगी उठाकर एमएलबी रोड पर फेंक देती हैं, जिससे सुबह घूमने जाने में परेशानी होती है, क्या करें? राजकुमार, ललितपुर कालोनी
जबाव: यदि कोई भी दुकानदार गंदगी किसी स्थान पर फेंकता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। मैं दिखवाता हूं और जुर्माने की कार्रवाई कराता हूं।
प्रश्न: वार्ड नंबर छह में पेयजल को लेकर सड़क खोदी फिर रिपेयरिंग नहीं की और नालियां साफ नहीं होती, मच्छर, बिजली आदि की समस्या है? गिर्राज गर्ग, सत्यनारायण का मोहल्ला, घासमंडी
जबाव: आपके द्वारा जो भी समस्याएं बताई गई हैं, मैं उन्हें दूर कराने के लिए संबंधित दलों को निर्देश देता हूं। जल्द ही सुधार होगा।
प्रश्न: डंडे वाली गली में नालियां चौक पड़ी हैं, सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत कर चुके पर सफाई नहीं होती? रहीस खान, वार्ड 54
जबाव: नालियां साफ हों इसके लिए मैं सीएचओ को निर्देश जारी करूंगा, आपकी समस्या का दो दिन समाधान हो जाएगा।
प्रश्न: गरिमा हास्पिटल के सामने गंदगी पसरी रहती है, नालियां चौक रहती हैं, गंदगी के कारण सभी परेशान है? असलम कुरैशी, वार्ड 54
जबाव: मैं वहां पर टीम भेजकर सफाई कार्य कराता हूं और सड़क का संधारण के लिए भी निर्देश जारी करता हूं।
प्रश्न: रोडवेज बस स्टैंड पर गंदगी पसरी हुई है, बदबू और गंदगी के कारण यात्री बैठ भी नहीं सकते। निगम कुछ नहीं करती? संतोष शर्मा, वाहन चालक
जबाव: बस स्टैंड पर सफाई व्यवस्था बेहतर हो इसके निर्देश जारी करता हूं। यदि आपको कहीं पर भी गंदगी दिखे तो आप व्हाटसएप नंबर 7974273700 फोटो व स्थान का पता भेजेंगे तो तत्काल सफाई कराई जाएगी।
प्रश्न: थाटीपुर थाने के पीछे आनंद नगर में न झाड़ू लगती और न नालियां साफ होती हैं, सीवर लाइन ओवरफ्लो है? बीटी भिरे, वार्ड 28
जबाव: मैं आपकी समस्या का निदान जल्द कराता हूं। यदि सफाई संबंधी कोई समस्या है तो आप फोन नंबर 0751-2438748 और 2920812 पर शिकायत करें और वाट्सएप नंबर पर गंदगी के फोटो भेजें तो समस्या का अगले 48 घंटे में निदान होगा।