- 30 से 50 हजार रुपये मासिक वेतन पाने वाले कर्मचारी पार्किंग में काट रहे वाहनों की रसीदें
Gwalior Parking News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक की तरफ बनी प्रीमियम पार्किंग सहित दोपहिया और चारपहिया वाहनों के स्टैंड के ठेके अप्रैल के अंत तक हो पाएंगे। गत दो मार्च को डीआरएम के निरीक्षण के समय मात्र 10 दिन में पार्किंग के ठेके देने का दावा किया गया था, लेकिन यह प्रक्रिया अब अगले माह ही पूरी हो पाएगी। ऐसे में रेलवे द्वारा 30 से 50 हजार रुपये मासिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को पार्किंग में वाहनों की रसीदें काटने के काम में लगा दिया गया है। ये कर्मचारी अपने मूल काम को छोड़कर अब पार्किंग चला रहे हैं।
रेलवे स्टेशन पर गत फरवरी में ठेकेदार ने वाहन पार्किंग का ठेका छोड़ दिया था। इसका कारण यह है कि कोरोना के चलते ट्रेनों में यात्री ज्यादा सफर नहीं कर रहे थे। इसके अलावा जनरल टिकट की बिक्री न होने और एमएसटी न बनने के कारण अप-डाउन करने वाले कर्मचारी भी सड़क मार्ग से ही यात्रा कर रहे थे। ऐसे में उनके वाहन भी पार्किंग में नहीं पहुंच रहे थे। घाटा होने पर ठेकेदार ने यह ठेका सरेंडर कर दिया था। इसके बाद से रेलवे स्टेशन पर पार्किंग के संचालन के लिए बुकिंग विभाग से 10 से 11 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। ये कर्मचारी तीन शिफ्टों में कार पार्किंग के साथ ही दोपहिया और चारपहिया वाहनों की पार्किंग में रसीदें काटने का काम करते हैं। इसके चलते ये कर्मचारी पार्किंग में ही ड्यूटी कर रहे हैं। इस बात पर डीआरएम आशुतोष ने गत दो मार्च को निरीक्षण के दौरान सीनियर डीसीएम अखिल शुक्ला को पार्किंग में रेलवे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने पर आपत्ति जताते हुए ठेके करने के लिए कहा था। इस पर सीनियर डीसीएम ने 10 दिन में ठेके देने का दावा किया था, लेकिन यह दावा झूठा निकला। गत 22 मार्च को रेलवे ने प्रीमियम सहित अन्य पार्किंग के टेंडर जारी किए हैं। इन्हें आगामी 19 अप्रैल को खोला जाएगा।
स्टेशन पर प्रीमियम सहित अन्य वाहन पार्किंग के टेंडर जारी कर दिए गए हैं। ये टेंडर अब 19 अप्रैल को खोले जाएंगे। ठेका खुलने के बाद फर्म को वर्क आर्डर जारी कर पार्किंग का संचालन कराया जाएगा।
मनोज कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी रेल मंडल झांसी