Gwalior Picnic Sopts News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर के चार कोनों पर मौजूद बांधों को अब पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित करने की शुरूआत की जा रही है। वर्तमान में सिर्फ तिघरा जलाशय पर ही वर्षा के मौसम में लोग पिकनिक मनाने के उद्देश्य से पहुंचते हैं, लेकिन अब बाकी बचे हनुमान बांध, वीरपुर बांध और रमौआ बांध पर भी लोग जाकर मौज मस्ती कर सकेंगे। इसकी शुरूआत वीरपुर बांध से आज होने जा रही है। वीरपुर बांध पर स्मार्ट सिटी 83 लाख रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण कार्य करने जा रही है।
वीरपुर बांध पर मूलभूत सुविधाओं का विकास और बहुप्रतीक्षित सौंदर्यीकरण कार्य अब स्मार्ट सिटी द्वारा कराए जाएंगे। उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह आज दोपहर तीन बजे इन कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीतू माथुर ने बताया कि वीरपुर बांध क्षेत्र को स्मार्ट सिटी द्वारा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। परियोजना के तहत वीरपुर बांध क्षेत्र में सेल्फी पाइंट, स्मार्ट वाशरूम, बैठने की जगह, चार पहिया और दोपहिया वाहन पार्किंग, प्रकाश व्यवस्था, लैंडस्केपिंग आदि तैयार किए जाएंगे। यहैz तहत बुनियादी सुविधाओं के विस्तार और सुरक्षा उपायों के साथ इस प्रकार से सौंदर्यीकरण कार्य कराए जाएंगे, जिससे इस क्षेत्र की पर्यटन स्थल के रूप में पहचान बने। वीरपुर बांध ग्रामीण क्षेत्र के लिए अच्छा जल स्रोत हैं, लेकिन पिछले कई सालों से अनदेखी के कारण ये बांध और इनके कैचमेंट एरिया दुर्दशा का शिकार हो चुके हैं। लोग अतिक्रमण कर खेती कर रहे हैं। पिकनिक स्पाट बनने से बांध के आसपास और कैचमेंट एरिया को अतिक्रमण से मुक्ति मिलेगी। फिर यहां जब लोगों का आना-जाना और दूसरी गतिविधियां रहेंगी तो सफाई एवं व्यवस्थाएं भी दुरुस्त बनी रहेंगी। इस जगह पर ऐसी जगह तय की जाएगी। जहां बोटिंग कराई जा सके। भविष्य में यहां वाटर एडवेंचर्स कराए जाने की भी प्लानिंग है। इसी प्रकार नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल द्वारा रमौआ बांध को भी पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित करने की योजना तैयार कराई जा रही है।