Gwalior PM Awas News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना एवं राजीव आवास योजना के अंतर्गत आवास आवंटन कार्यक्रम का आयोजन आज सुबह 11 बजे से बाल भवन में किया जाएगा। इस दौरान महापौर डा. शोभा सतीश सिंह सिकरवार एवं सभापति मनोज सिंह तोमर मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। आवास आवंटन की प्रक्रिया आवंटन समिति की उपस्थिति में शुरू कराई जाएगी, जिसमें पात्र हितग्राहियों को आवास दिए जाएंगे।
नगर निगम के संपदा अधिकारी अरविंद चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री एवं राजीव आवास योजना के अंतर्गत कमजोर आय वर्ग मलिन बस्ती एवं कमजोर आय वर्ग गैर मलिन बस्ती के आवेदकों को शासन द्वारा 11 नवंबर 2021 को जारी किए गए आदेशों के अनुसार आवंटन किया जाना है। इसके साथ ही राजीव आवास योजना के आवेदकों को शासन द्वारा एक नवंबर 2014 को जारी किए गए आदेशों के अनुसार लाटरी के माध्यम से आवंटन किया जाना है। इस प्रक्रिया के लिए नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल द्वारा गठित की गई समिति के समक्ष पात्र हितग्राहियों को आवास का आवंटन किया जाएगा। 5 दिसंबर को प्रथम चरण में राशि जमा करने के क्रम के अनुसार 50 हितग्राहियों को बुलाकर उन्हें आवास आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। इन हितग्राहियों ने पूर्व में नगर निगम के खाते में दो लाख और साढ़े पांच लाख रुपए की राशि जमा कर दी है। आवास आवंटन प्रक्रिया में समिति के सदस्य एवं एमआईसी मेंबर अवधेश कौरव, अपर आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग आरके श्रीवास्तव, अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला, अपर आयुक्त संपदा शाखा मुकुल गुप्ता, अधीक्षण यंत्री जनकार्य जेपी पारा, नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना पवन सिंघल, प्रोजेक्ट आफिसर प्रधानमंत्री आवास योजना महेंद्र अग्रवाल, मनीष यादव और पवन शर्मा के समक्ष पात्र हितग्राहियों को आवास आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। सभी हितग्राहियों को इसके लिए पूर्व में ही सूचना जारी कर दी गई थी।