
Gwalior Political News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्याे को लेकर विधायक डा. सतीश सिकरवार ने नगर निगम अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि अमृत योजना के तहत डाली जा रही पानी व सीवर की लाइनों को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। साथ ही जिन क्षेत्रों में अमृत की लाइन डाली जा चुकी है, वहां उन्हें चालू किया जाए। बैठक में अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री पीएचई आरएलएस मौर्य सहित सभी क्षेत्राधिकारी मौजूद थे।
बैठक में विधायक सतीश सिकरवार ने कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी नहीं आ रहा है, वहां पर टेंकर की व्यवस्था कराई जाए। साथ ही जो कार्य अधूरे पड़े हैं, उन्हें तत्काल प्रांरभ कराया जाए। उन्होंने यूनिपेंच कालोनी, अभिनंदन वाटिका, वायुनगर, दीनदयाल नगर डी सेक्टर, अग्रसेन चौराहे से छह नंबर चौराहे तक , डीबी सिटी की अधूरी पड़ी सड़काें को पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि गर्मियों के बाद बारिश का मौसम आने वाला है, इसलिए नाला सफाई के टेंडर जारी किए जाएं, जिससे गर्मियों के मौसम में नालों की सफाई हो सके।
अमृत के रामू बेटे मैं तो तुम्हारे विधानसभा क्षेत्र के लिए काम करता हूंः ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की बैठक में उस समय सभी लोग एक दूसरे का मुंह ताकने लगे जब अमृत योजना में सीवर का कार्य संभाल रहे कार्यपालन यंत्री रामू शुक्ला ने विधायक सतीश सिकरवार को बेटा बोल दिया। कार्यपालन यंत्री रामू शुक्ला ने कहा कि बेटा आप कैसी बातें करते हो मैं तो तुम्हारी विधानसभा का विशेष ध्यान रखता हूं। तुम्हें कोई परेशानी आए तो सीधा मुझसे बोलो। यह बात सुनकर विधायक डा सतीश सिकरवार भी कार्यपालन यंत्री रामू शुक्ला की ओर देखते रह गए।