Gwalior Political News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर हिंदू महासभा ग्वालियर द्वारा यातायात जगरुकता अभियान चलाया जाएगा। हिंदू महासभा ग्वालियर में शासकीय गोरखी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से महाराज बाड़े तक मानव श्रंखला बनाएगी। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया जाएगा। हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि 23 जनवरी को दोपहर 2 बजे से महाराज बाड़ा से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थल गोरखी तक मानव श्रंखला बनाई जाएगी। जिसमें यातायत नियमों का पालन संबंधी बैनर तख्तियां थामे हिमस के सदस्य खड़े रहेंगे। मानव श्रंखला के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर नेताजी की जयंती मनाई जाएगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदू महासभा ग्वालियर के संभागीय अध्यक्ष पवन गुप्ता होंगे। विशिष्ट अतिथि संजीव चौरसिया, मोहन सिंह बघेले, श्याम श्रीवास्तव, प्रमोद लोहपात्रे और आकाश पाल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष हरिदास अग्रवाल करेंगे। संयोजक विनीत श्रीवास्तव, सहसंयोजक श्याम बाबा, देवेंद्र अग्रवाल, आरती सूर्यवंशी, ममता शर्मा, ऋतु विजय राणा को बनाया गया है। मानव श्रंखला में शामिल होने के लिए इच्छुक लोग अपना पंजीयन डा.जयवीर भारद्वाज, विनोद जोशी, लालजी शर्मा के मोबाइल नंबर पर एसएमएस या वाट्सएप के माध्यम से करा सकते हैं। सड़क सुरक्षा जागरुता अभियान के अंतर्गत बनाई जाने वाली इस मानव श्रंखला में शामिल होने वालों को हिंदू महासभा द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। मानव श्रंखला में सभी दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी के नियम का पालन करेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से संगठन ट्रैफिक नियमाें के प्रति लाेगाें काे जागरूक करने के साथ ही काेराेना काे लेकर सतर्कता बरतने का भी संदेश देगा।