Gwalior population survey News: आबादी सर्वे के लिए जिला स्तरीय कमेटी गठित, माह में दो बार होगी समीक्षा
ग्रामीण क्षेत्र की आबादी का सर्वेक्षण एवं अधिकार अभिलेख तैयार किए जाएंगे।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Tue, 28 Sep 2021 02:30:00 PM (IST)
Updated Date: Tue, 28 Sep 2021 02:30:10 PM (IST)

Gwalior population survey News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त मप्र द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के पालन में प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र की आबादी का सर्वेक्षण एवं अधिकार अभिलेख तैयार किए जाएंगे। इसके लिए राज्य की ग्रामीण आबादी सर्वेक्षण योजना को केंद्रीय स्वामित्व योजना के अंतर्गत संचालित किए जाने की कार्रवाई मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता 1956 एवं मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता भू सर्वेक्षण, भू अभिलेख नियम 2020 के अंतर्गत किया जाना है। योजना के चतुर्थ चरण में ग्रामीण आबादी सर्वे योजना में ग्वालियर जिले का चयन किया गया है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने उपरोक्त आबादी सर्वे कार्य का क्रियान्वयन एवं सतत निगरानी हेतु जिला स्तरीय कमेटी गठित की है। इस कमेटी के अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला सर्वेक्षण अधिकारी होंगे। समिति में सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख, अधीक्षक भू अभिलेख, जिला सूचना अधिकारी एनआइसी, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस सोसायटी को रखा गया है। विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में भारतीय सर्वेक्षण विभाग के प्रतिनिधि को रखा गया है। कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय कमेटी महीने में कम से कम दो बार योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करेगी। आमजनों में जागरूकता एवं योजना के प्रचार-प्रसार की कार्रवाई की जाएगी। जिले में उपस्थित भारतीय सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लॉजिस्टिक सहायता हेतु संपर्क अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। प्रशिक्षण एवं कार्यशालाओं का आयोजन, विभिन्ना हितग्राहियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाएगा।