ग्वालिर.नईदुनिया प्रतिनिधि। उत्कल एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला यात्री का पर्स व मोबाइल चोर चुरा ले गए। जब पर्स चोरी हुआ तब महिला अपनी बर्थ पर सो रही थी। चोरी गए पर्स में चार हजार रुपए नगदी व अन्य जरूरी कागजात रखे हुए थे। चोरों ने वारदात को अंजाम ललितपुर-झांसी के बीच दिया। पीड़ित महिला यात्री की शिकायत पर जीआरपी ग्वालियर ने शून्य पर मामला दर्ज कर केस डायरी ललितपुर भेज दी है। सिटी सेंटर के अलकापुरी निवासी अलका साहनी बीते रोज उत्कल एक्सप्रेस से अनूपपुर से ग्वालियर आने के लिए स्लीपर कोच में सवार हुई थीं। सफर के दौरान बीना स्टेशन निकलने के बाद अलका गहरी नींद में सो गई थीं। इसी बीच ललितपुर-झांसी स्टेशन के बीच चोर मौका पाकर सीट पर रखा पर्स चोरी कर ले गए।
कट्टा लेकर वारदात करने घूम रहा बदमाश गिरफ्तार
वारदात करने कट्टा लेकर धूम रहे एक बदमाश को बिजौली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। बिजौली थाना प्रभारी केपी यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से कट्टा लेकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही एएसआई लालाराम व नरेन्द्र सिंह के साथ ही पुलिस टीम को पहुंचाया तो पुलिस को देखते ही एक युवक भागने लगा, उसका पीछा कर पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक कट्टा और जिन्दा राउण्ड बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Posted By: anil.tomar