Gwalior Radha Astmi News: हम धूम मचाने आए राधा तेरे बरसाने में...
श्री सनातन धर्म मंदिर में अखिल कोटि ब्रह्मांड की अधिष्ठात्री राधा का दो दिवसीय प्राकट्योत्सव सोमवार से शुरु हुआ।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Tue, 14 Sep 2021 04:17:13 PM (IST)
Updated Date: Tue, 14 Sep 2021 04:17:13 PM (IST)

Gwalior Radha Astmi News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। श्री सनातन धर्म मंदिर में अखिल कोटि ब्रह्मांड की अधिष्ठात्री राधा का दो दिवसीय प्राकट्योत्सव सोमवार से शुरु हुआ। प्रथम दिवस सांयकाल दीप प्रज्वलन के साथ भजन हुए। भजन गायक एवं भागवत प्रवक्ता पंडित सतीश कौशिक ने श्री चक्रधर हाल में राधा के मंगलाचरण से प्रस्तुति आरंभ की।़उिन्होंने वृंदावन में राज चले बरसाने वारी..., हम धूम मचाने आ गए श्री राधे तेरे बरसाने में...आदि की प्रस्तुति दी। इन भजनों को सुनकर हाल में मौजूद भक्त झूमते हुए नजर आए। इस अवसर पर मुख्य पुजारी पंडित रमाकांत शास्त्री ने भगवान श्री चक्रधर का भव्य श्रृंगार किया। बधाई के रूप में टाफियां लुटाई गईं और धूमधाम से उत्सव मनाया गया।
आज के कार्यक्रम: मंगलवार को प्रात: पांच बजे राधा जी का प्राकट्योत्सव होगा। परंपरागत दधिकांदा उत्सव होगा। मंगल बधाई गान होंगे। मुख्य पुजारी पंडित रमाकांत शास्त्री भगवान श्री चक्रधर का श्रीराधाजी के रूप में परंपनुसार प्रतिकात्मक 56 कली का लहंगा पहनाकर भव्य श्रृंगार करेंगे। सांय 5 बजे राधा जी केडोल की प्रतीकात्मक शोभायात्रा निकलेगी। शोभायात्रा का विराम श्री चक्रधर हाल में होगा। पंडित रमाकांत , मंडल अध्यक्ष कैलाश मित्तल, प्रधानमंत्री महेश नीखरा राधाजी की भव्य आरती उतारेंगे। राधाअष्टमी पर वीडी गोयल, राजेश गर्ग, संतोष और ब्रजेश पाठक ने कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।