Gwalior Railway Child Line News: रेलवे स्टेशन पर मिला चंडीगढ़ का युवक,हाथ पर गुदे थे मोबाइल नंबर
21 साल का सूरज (परिवर्तित नाम) चंडीगढ़ से ट्रेन में बैठकर ग्वालियर उतर गया था।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Mon, 05 Apr 2021 01:32:00 PM (IST)
Updated Date: Mon, 05 Apr 2021 01:32:57 PM (IST)

- रेलवे चाइल्ड लाइन को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर मिला 21 साल का युवक,हाथ पर गुदे नंबरों से हुई पहचान
Gwalior Railway Child Line News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। 21 साल का सूरज (परिवर्तित नाम) चंडीगढ़ से ट्रेन में बैठकर ग्वालियर उतर गया था। पिता चंडीगढ़ में नौकरी करते हैं और मानसिक अस्वस्थ्य होने के कारण वह अक्सर घर से निकल जाता है। यहां रेलवे चाइल्ड लाइन को सूरज मिला और उसकी काउंसिलिंग की गई। पहले तो पता नहीं मिल रहा था क्योंकि सूरज कुछ साफ नहीं बता पा रहा था। हाथ पर दो मोबाइल नंबर गुदे मिले जिनपर कॉल किया तो वह पिता व मामा के निकले। स्वजनों ने हाथ पर मोबाइल नंबर को गुदवा दिया है जिससे कहीं चला जाए तो मिलने वाला मोबाइल पर सूचना दे दे। रविवार सुबह 11 बजे चाइल्ड लाइन को यह युवक मिला और स्वर्ग सदन में भर्ती कराने शाम चार बज गए। महिला एवं बाल विकास से लेकर संस्थाओं से काफी मशक्कत करना पड़ी।
रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम अपने रूटीन विजिट के तहत रेलवे स्टेशन पर काम कर रही थी इसी दौरान पता चला कि एक युवक लावारिस हाल में है और उसकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं दिख रही है। चाइल्ड लाइन की तबस्सुम खान व उनकी टीम शिवनारायण श्रीवास,आमिर खान, दीपक माहौर और सुभाष पहुंचे और बातचीत शुरू की। युवक की उम्र दिखने में कम लग रही थी लेकिन जब हाथ पर गुदे हुए मोबाइल नंबरों पर कॉल किया तो मामा से बात हो गई। मामा ने बताया कि सूरज चंडीगढ़ का है और पिता नौकरी करते हैं। वह अचानक घर से निकल ट्रेन में बैठ गया होगा। इसके बाद सूरज को आश्रय स्थल में भेजने के लिए महिला एवं बाल विकास,स्वर्ग सदन सहित संस्थाओं से संपर्क किया लेकिन पहले कहीं भी भेजने का इंतजाम नहीं हो सका। जूझते हुए शाम चार बज गए और तब जाकर स्वर्ग सदन में भिजवाया जा सका। पहले स्वर्ग सदन की टीम ने उम्र कम बताते हुए रखने से मना कर दिया लेकिन बाद में रख लिया।
राजीव कॉलोनी में है घर
सूरज का राजीव कॉलोनी में घर है। यहां मकान नंबर 353 सेक्टर 17 पंचकुला में स्थिति है। रेलवे चाइल्ड लाइन टीम ने सूरज के मामा से बात करके यह पता नोट किया। सूरज किस ट्रेन से ग्वालियर आया यह पता नहीं चल सका। अब जल्द सूरज को जल्द स्वजन लेने आएंगे।