Gwalior Railway Crime News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बुंदेलखंड एक्सप्रेस से गत शुक्रवार को पकड़े गए फर्जी टीटीई की तरह ही पंजाब में भी ऐसी ही घटना सामने आई है। पंजाब के फिरोजपुर रेलवे स्टेशन से रेलवे की विजिलेंस टीम ने एक फर्जी टीटीई को यात्रियों की टिकट चेक करते हुए पकड़ा है। इसके पास से भी नकली परिचय पत्र और नियुक्ति पत्र बरामद हुआ। इसे अंबाला जीआरपी के हवाले किया गया है। ऐसे में ग्वालियर जीआरपी अब अंबाला रेल पुलिस से संपर्क कर दोनों घटनाओं के तार जोड़ने के प्रयास करेगी।
रेलवे में नौकरी लगाने वाले के नाम पर ठगी करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। फिरोजपुर स्टेशन से पकड़ा गया टीटीई भी रेलवे में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का शिकार हुआ है। उसके पास से जो पहचान पत्र प्राप्त हुआ है, उस पर कार्ड नंबर-31/2017, पीएफ नंबर-09488342 और जारी करने की तिथि पांच दिसंबर 2016 लिखी हुई है। जीआरपी को संदेह है कि दोनों मामलों का मास्टर माइंड एक हो सकता है। इसके चलते ग्वालियर जीआरपी अब अंबाला जीआरपी से संपर्क करेगी। साथ ही यहां के मामले से जुड़ी सभी जानकारियों को भी साझा किया जाएगा। ग्वालियर में जिस टीटीई नरेश बंजारा को जीआरपी ने पकड़ा है, वह पूछताछ में सिर्फ दिल्ली में अंकित से मिलने की बात कह रहा है। इसके अलावा वह कुछ नहीं बता रहा है।
स्मार्ट सिटी के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आज
स्मार्ट सिटी मिशन के आठवें स्थापना दिवस अवसर पर ग्वालियर स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन द्वारा सोमवार, मंगलवार को सांस्कृतिक व जन जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे। सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे स्कूली छात्र-छात्राएं कार्पोरेशन की आठ परियोजनाओं की एजुकेशनल विजिट करेंगे। इनमें इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर, इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, इंक्यूबेशन सेंटर, रीजनल आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर, डिजिटल म्यूजियम एवं प्लेनेटोरियम, अटल म्यूजियम, डिजिटल लाइब्रेरी व टाउन हाल शामिल हैं। शाम पांच बजे रीजनल आर्ट एंड क्राफ्ट डिजाइन सेंटर चार दिवसीय कला प्रदर्शनी समारोह का शुभारंभ होगा। इसमें कलाकृतियों को प्रदर्शित करेंगे।