Gwalior Railway Crime News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। सात दिन पहले ग्वालियर स्टेशन के पहले प्लेटफार्म से झांसी की ओर रवाना हो रही ब्रांदा एक्सप्रेस से चलती ट्रेन में मुसाफिर का मोबाइल लूटने वाले शातिर बदमाश को आरपीएफ व जीआरपी ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी से लूटा गया मोबाइल बरामद कर उससे अन्य लूट व चोरियों के बारे में पूछताछ शुरु कर दी है।
आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार सात दिन पहले नौ सितंबर को ट्रेन संख्या नंबर 01057 झांसी-बांद्रा एक्सप्रेस में सवार हो रहे यात्री का मोबाइल मौके पर मौजूद बदमाश छीन कर भाग गया था। इस मामले में यात्री की शिकायत पर जीआरपी ग्वालियर ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर फरियादी द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर उसकी तलाश शुरु कर दी थी। बीते रोज मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोबाइल लूटने वाला बदमाश एक बार फिर लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए स्टेशन के पास स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पुलके पास खड़ा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर इलाके की घेराबंदी कर सोनूकोरी निवासी ग्वालियर को लूटे गए मोबाइल के साथ धर दबोचा। जीआरपीव आरपीएफ के हाथ लगे आरोपी ने बताया कि इस वारदात में उसका एक और साथी शिवम सोनी निवासी निवासी दतिया भी शामिल था। दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने दविया से गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों से बीते दिनों प्लेटफार्मव रनिंग ट्रेनों में हुई अपराधिक वारदातोंको लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।
इण्टरलॉकिंग का काम पूरा ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड
झांसी मण्डल के ग्वालियर भिण्ड रेलखण्ड के बीच सोनी स्टेशन तक रेलवे के तकनीकी अमले द्वारा इंटरलॉकिंग का काम रेल ट्रैक पर पूरा कर लिया गया है। इस रूट पर इंटरलॉकिंग रेल ट्रैक पर पूर्ण हो जाने के बाद से ग्वालियर से सोनी रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेनों की स्पीड के बढ़ जाएगी जिससे साठ किलोमीटर के इस रेल ट्रैक पर सफर करने में समय की भी बचत होगी। ग्वालियर से इटावा के बीच इलेक्ट्रिक लाइन शुरू होने के बाद ग्वालियर से सोनी रेलवे स्टेशन तक इंटरलॉकिंग का काम पूर्ण कर दिया गया है। इसके साथ ही खण्ड को पारम्परिक इलेक्ट्रो-मेकेनिकल प्रणाली से पूरी मुक्ति मिल जाएगी।